
फतेहपुर ट्रिपल मर्डर केस के आरोपियों का हॉफ एनकाउंटर
फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर तिहरे हत्याकांड के अभियुक्तों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। हॉफ एनकाउंटर दो बदमाशों को गोली लगी है। जानकारी के अनुसार, हथगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अखिरी गांव में सोमवार को दिनदहाड़े हुए तिहरे हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खागा कोतवाली क्षेत्र में दो शातिर अपराधी जिले से गैर जनपद भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान दोनों की पुलिस से मुठभेड़ हुई।
आरोपियों के पास से हथियार बरामद
एसपी धवल जयसवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ प्रेमनगर-बुधवन मार्ग पर बरकतपुर के पास हुई। दोनों के पास से हथियार बरामद हुए हैं। मौके से दो तमंचे, कारतूस, ब्लैक स्कॉर्पियो, मोबाइल और 1,700 रुपये नगद मिले हैं। तिहरे हत्याकांड में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए गए जा चुके हैं।
तीन लोगों की हत्या से गांव में तनाव
बता दें कि फतेहपुर जिले में रास्ता को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतकों की पहचान भाकियू की जिला इकाई के उपाध्यक्ष पप्पू सिंह (50), उनके बेटे अभय सिंह (22) और छोटे भाई पिंकू सिंह (45) के रूप में हुई थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अखरी गांव में पीएसी सहित भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में पप्पू सिंह और गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार के बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा करने और मोटरसाइकिल को रास्ता नहीं देने को लेकर बहस हो गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तभी सुरेश का बेटा और उनके सहयोगी वहां पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि सुरेश कुमार और पप्पू सिंह के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भी थी।
रिपोर्ट- उमेश चंद्र, फतेहपुर