महिलाओं के लिए DDA की खास स्कीम, 25% कम कीमत पर दे रहा फ्लैट, इन जगहों पर LIG, MIG और HIG Flats उपलब्ध


DDA Housing Schemes

Photo:FILE डीडीए हाउसिंग स्कीम

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) एक बार फिर हाउसिंग स्कीम लेकर आया है। इस हाउसिंग में महिलाओं को खास तवज्जो दी गई है। महिलाओं को फ्लैट बुकिंग पर 25% की छूट दी जा रही है। महिलाओं के साथ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) वर्ग दिव्यांगजन, पूर्व सैनिक और वीरता पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले, ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालक, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पंजीकृत व्यक्ति जैसे कि स्ट्रीट वेंडर/हॉकर को भी यह छूट दी जाएगी। डीडीए की हाउसिंग स्कीम में ये फ्लैट्स नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में उपलब्ध हैं। 

30 अप्रैल तक आवेदने करने का मौका 

डीडीए की इस हाउसिंग में छूट के साथ घर बुक करने के लिए आपके पास 30 अप्रैल, 2025 तक मौका है। उसके बाद यह हाउसिंग स्कीम बंद हो जाएगी। इस स्कीम में EWS, LIG, MIG और HIG Flats उपलब्ध हैं। योजना पहले आओ और पहले पाओ आधार पर है। यानी जो पहले बुकिंग करेगा उसे ही फ्लैट दिए जाएंगे। इस स्कीम में लॉटरी के जरिये कोई फैसला नहीं होगा। 

लोकनायकपुरम में MIG फ्लैट्स 

डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम में MIG फ्लैट्स लोकनायकपुरम में  हैं। हालांकि, इस पर 25% की छूट नहीं दी जा रही है। डीडीए इस प्रोजेक्ट पर सिर्फ 20% की छूट दे रहा है। हालांकि, सबसे अच्छी बात यह है कि ये फ्लैट्स फ्री होल्ड संपत्ति हैं। यानी लीजिंग का झंझट नहीं है। सिरसपुर में 624 एलआईजी और लोकनायकपुरम में 204 एलआईजी फ्लैट्स हैं। रियल एस्टेट एक्सपर्ट का कहना है कि यह बेहतरीन मौका है। जिस कीमत पर दिल्ली में ये फ्लैट्स मिल रहे हैं, उस कीमत पर नोएडा या गुरुग्राम में मिलना संभव नहीं है। हां, अभी थोड़ी समस्या है लेकिन आने वाले समय में वो भी ठीक हो जाएगी ।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *