यूक्रेन के खिलाफ रूस की तरफ से लड़ रहे चीनी सैनिक? जेलेंस्‍की ने वीडियो शेयर कर मचा दी सनसनी


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (M)
Image Source : @ZELENSKYYUA
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (M)

Chinese In Russian Army: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। हाल के दिनों में रूस की ओर से यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। लेकिन,अब जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक वीडियो शेयर कर सनसनी मचा दी है। जेलेंस्की ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि यूक्रेन ने दो चीनी नागरिकों को रूस की तरफ से लड़ते हुए पकड़ा है। जेलेंस्की ने बताया कि पकड़े गए चीनी नागरिक हिरासत में हैं, कार्रवाई जारी है। 

यूक्रेन ने चीनियों को पकड़ा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा,’हमारी सेना ने रूसी सेना में लड़ने वाले दो चीनी नागरिकों को पकड़ लिया है। यह यूक्रेन के डोनेट्स्क इलाके में हुआ। यूक्रेनी अधिकारियों के पास इन लोगों के दस्तावेज, बैंक कार्ड और व्यक्तिगत जानकारी भी मौजूद है।’ 

चीन की प्रतिक्रिया का है इंतजार

वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आगे लिखा,’हमारे पास ऐसी जानकारी है जो बताती है कि इनके अलावा और भी कई चीनी नागरिक हैं। खुफिया एजेंसी, यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस और सैनिकों की दो यूनिट इस पर काम कर रही है।’ उन्होंने कहा कि यूक्रेन के विदेश मंत्री को बीजिंग से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है, चीन की प्रतिक्रिया का इंतजार है। 

जेलेंस्की के बयान से मचा हड़कंप

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक बयान से हड़कंप मच गया था। जेलेंस्की ने दावा किया था रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही मर जाएंगे। पेरिस में एक इंटरव्यू के दौरान जेलेंस्की ने यह बयान दिया था। 

यह भी पढ़ें:

26/11 Mumbai Attack: आज किसी भी वक्त भारत लाया जा सकता है तहव्वुर राणा, 2019 से प्रत्यर्पण के लिए हो रहा था प्रयास

ईरान ने अमेरिका को दिखा दिया ठेंगा! वार्ता को लेकर ट्रंप से उलट ईरानी विदेश मंत्री ने दिया बड़ा बयान

अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ चीन ने भारत से की बड़ी अपील, कहा ‘साथ खड़े हों दोनों देश’

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *