रामनगरी अयोध्या में रफ्तार का कहर: लता मंगेशकर चौक पर डंपर ने 5 को रौंदा, एक की मौत


डंपर ने कई वाहनों को...
Image Source : INDIA TV
डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर

अयोध्या: रामनगरी की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जगह लता मंगेशकर चौक पर आज रफ्तार का कहर टूट पड़ा। तेज रफ्तार डंपर ने नियंत्रण खोते हुए पहले पुलिस बैरियर को टक्कर मारी, फिर बिजली के पोल को तोड़ते हुए फुटपाथ पर चढ़ गया। हादसा इतना भयानक था कि फुटपाथ पर खड़े कई लोग डंपर की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। सभी घायलों को पहले श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां से चार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

सड़क किनारे की पटरी और दुकानें भी क्षतिग्रस्त

डॉक्टरों के मुताबिक घायलों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और दो की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही आईजी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डंपर की टक्कर से न सिर्फ बैरियर तहस-नहस हो गए, बल्कि सड़क किनारे की पटरी और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

घायल ने सुनाई आपबीती

हादसे में घायल हुए लोगों में से एक राजा बाबू ने बताया कि लता मंगेशकर चौक पर एक तेज रफ्तार डंपर ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। मैं अपनी गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, डंपर ने कई लोगों और गाड़ियों को टक्कर मारी और एक व्यक्ति को कुचल दिया। मेरे पैर, छाती और सिर पर चोटें आई हैं।

(रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह)

यह भी पढ़ें-

मौत से आंखें चार कर रहा था बाइक सवार, खतरनाक स्टंट करते वक्त हुआ हादसे का शिकार, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

पुणे: रामनवमी के जश्न के दौरान हादसा, युवक के मुंह में लगी आग, सामने आया खौफनाक VIDEO





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *