रिटायर्ड आउट होने वाले डेवोन कॉनवे ने कर दिया कमाल, इस मामले में साई सुदर्शन और मैथ्यू हेडन को छोड़ा पीछे


Devon Conway
Image Source : PTI
डेवोन कॉनवे

IPL 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से मात दी। इस मैच में पंजाब ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे चेन्नई की टीम हासिल नहीं कर पाई। CSK की ओर से डेवोन कॉनवे ने अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके IPL करियर का 10वां अर्धशतक था। अपनी इस पारी के दौरान वो एक खास उपलब्धि हासिल कर गए।

डेवोन कॉनवे ने हासिल की ये उपलब्धि

कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज कॉनवे इस मैच में 49 गेंदों पर 69 रन की पारी खेलकर रिटायर आउट हुए। वह अपनी इस पारी के दौरान सबसे तेज 1000 आईपीएल रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने। इस मैच में उन्होंने ये उपलब्धि जरूर हासिल की लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। कॉनवे ने सिर्फ 24 पारियों में 1000 आईपीएल रन पूरे कर लिए। उनसे पहले इस लिस्ट में शॉन मार्श (21) और लेंडल सिमंस (23) का नाम।

सबसे तेज 1000 आईपीएल रन

  • 21 पारी – शॉन मार्श
  • 23 पारी – लेंडल सिमंस
  • 24 पारी – डेवोन कॉनवे
  • 25 पारी – साई सुदर्शन
  • 25 पारी – मैथ्यू हेडन

कॉनवे ने आईपीएल में अब तक 25 मैचों में 47.90 की औसत से 1,006 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट (140.30) भी काफी अच्छा रहा है। उनके सभी आईपीएल रन CSK के लिए आए हैं। कॉनवे ने 2022 में अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। CSK की ओर से खेलते हुए उन्होंने IPL 2022 में 7 मैचों में 42.00 की औसत और 145.66 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे।

कॉनवे ने लगाया सीजन का पहला अर्धशतक

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *