वक्फ बिल पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हो गई जमकर लड़ाई, खूब पिट गए आप विधायक मेहराज मलिक; देखें VIDEO


AAP MLA, Jammu kashmir
Image Source : SCREENGRAB (ANI)
आप विधायक मेराज मलिक

जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र की आज तीसरे दिन भी कार्यवाही के बीच वक्फ बिल को लेकर जमकर बवाल कटा है। सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक मुबारक गुल, भाजपा के विधायक बलवंत सिंह कोटिया समेत कई एमएलए अपनी सीट पर खड़े हो गए और अपने-अपने प्रस्तावों पर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की मांग करने लगे। बता दें कि सत्र शुरू होने के साथ ही पिछले तीन दिन से वक्फ बिल को लेकर सदन में बवाल हो रहा है।

पहले हुई बहस फिर सदन स्थगित

जानकारी दे दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सदन में वक्फ बिल पर स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच विधानसभा परिसर के बाहर बीजेपी विधायकों और आप विधायक मेहराज मलिक की बहस हो गई, जो थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गई। इसके बाद स्पीकर ने विधानसभा की कार्रवाई को दोपहर 1 बजे तक के लिए रोक दिया। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें बीजेपी विधायकों और आप विधायक के बीच बहस और मारपीट हो रही है।

आप विधायक ने लगाए आरोप

विधानसभा गैलरी में आप विधायक मेहराज मलिक ने बीजेपी विधायकों पर आरोप लगाया कि वे पुलिस का इस्तेमाल कर उन्हें सदन में आने से रोक रहे हैं। इसी बीच उन्होंने पीडीपी नेता वहीद परा को कहा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कश्मीर के लोगों की दलाली की है, बीजेपी और पीडीपी मिली हुई है। इतना कहते ही दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और मारपीट में बदल गया। इस दौरान मेहराज मलिक को किसी ने धक्का दिया और वे कांच के टेबल से टकरा रहे। इसके बाद सदन के मार्शलों ने सभी विधायकों को बाहर कर दिया। 

मामले पर बीजेपी की ओर से कहा गया कि मेहराज गालियां दे रहे थे। वीडियो में भी मेहराज लगातार चिल्ला रहे थे और बीजेपी नेताओं पर आरोप लगा रहे थे, इसके बाद यह विवाद हुआ। वीडियो में भी लोग कहते हुए सुनाई दे रहे कि गाली क्यों दे रहे? बता दें कि मारपीट का यह मामला सदन परिसर से लेकर सेंट्रल हॉल तक चला।

ये भी पढ़ें:

नए वक्फ कानून पर J&K की असेंबली में दूसरे दिन भी बवाल, मार्शल ने PDP विधायक को बाहर निकाला


पर्चे फाड़े, काले कोट लहराए… वक्फ कानून पर जम्मू-कश्मीर की असेंबली में बड़ा बवाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *