शख्स के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, पर बच गई जान; खौफनाक है VIDEO


चलती ट्रेन के नीचे शख्स

चलती ट्रेन के नीचे शख्स

बोकारो: कहते हैं “जाको राखे साइयां, मार सके न कोई”। ये कहावत एक बार फिर सही साबित होती दिखी। जब एक शख्स को भीषण हादसे से बाल-बाल बचते देखा गया। यह घटना झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो-अमलो रेलवे स्टेशन के पास की है। जहां एक व्यक्ति अचानक ट्रेन की पटरी पर गिर गया और उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई, लेकिन फिर भी उसकी जान बच गई। घटना का वीडियो सामने आया है, जो डरावना है।

ट्रेन की पटरी पर गिर गया 

बताया जा रहा है कि एक शख्स गोमो -बरकाकाना रेलखंड के फुसरो-अमलो स्टेशन के बीच पटरी पर गिर गया और अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन शख्स के ऊपर से गुजर गई, लेकिन वो बाल-बाल बच गया। हालांकि, इस दौरान शख्स बुरी तरह घायल हो गया। शख्स का हाथ ट्रेन की चपेट में आ गया। उसका हाथ खून से लथपथ हो गया। 

ट्रेन की चपेट में आया हाथ

घटना के दौरान मौजूद लोग, शख्स को ट्रेन की चपेट में आने से बचने के लिए लेट जाने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ट्रेन की चपेट में आने से बचने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। कभी वो पटरी पर झुक जा रहा है तो कभी लेट जा रहा है।

ट्रेन के गुजरने के बाद जब शख्स को बाहर निकाला गया तो, उसका एक हाथ ट्रेन की चपेट में आने से लहूलुहान हो गया था। शख्स की स्थिति काफी गंभीर थी, लेकिन सौभाग्य से उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, ताकि उसका इलाज बेहतर तरीके से किया जा सके।

(रिपोर्ट- मृत्युंजय मिश्रा)

ये भी पढ़ें-

सोलापुर जेल का अजीबोगरीब मामला, बाहर निकल अचानक सड़क खोदने लगे कैदी- VIDEO

‘सर प्लीज’…चलती कार का गेट पकड़ दौड़ती रही महिला अभ्यर्थी, धकेलकर निकल गए बिहार के शिक्षा मंत्री





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *