2 महीने में दूसरी बार सस्ता हुआ होम-कार लोन, RBI ने रेपो रेट 25 आधार अंक घटाया, EMI पर अब इतनी बचत


RBI Governor Sanjay Malhotra

Photo:FILE आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की है। इसके साथ रेपो रेट घटकर 6% पर पहुंच गया है। इस कटौती से होम-कार लोन की ईएमआई घटेगी। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने ​​बुधवार को चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए सस्ते लोन का तोहफा दिया। गवर्नर मल्होत्रा ​​की अध्यक्षता में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने सोमवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा को लेकर तीन दिवसीय बैठक शुरू की थी। इससे पहले एमपीसी ने फरवरी में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था। यह मई, 2020 के बाद पहली कटौती और ढाई साल के बाद पहला संशोधन था। आइए जानते हैं कि इस कटौती के बाद आपके लोन की ईएमआई कितनी कम हो जाएगी। 

कितनी घटेगी आपके होम लोन की EMI






होम लेान की रकम टेन्योर  मौजूदा ब्याज दर नई ब्याज दर वर्तमान EMI नई ईएमआई 
50 लाख 20 साल 8.25% 8% 42,603 रुपये 41,822 रुपये
40 लाख 20 साल 8.25% 8% 34,083 रुपये 33,458 रुपये

महंगाई में कमी आई 

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने मॉनिटरी पॉलिसी पेश करते हुए कहा कि महंगाई में कमी आई जो अच्छी बात है। एमपीसी के सभी सदस्यों ने माना कि महंगाई लक्ष्य से नीचे। गवर्नर ने कहा कि आगे के हालत रेट कटौती को तय करेंगे। अगर जरूरत पड़ेगी तो आगे भी रेपो रेट में कटौती की जाएगी। आरबीआई ने पॉलिसी को न्यूट्रल से बदलकर अकोमोडेटिव कर दिया है। 

ज्यादा टैरिफ से एक्सपोर्ट को नुकसान 

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि दुनिया के हालात ठीक नहीं है। आरबीआई की इस पर नजर हैं। उन्होंने आगे कहा कि ज्यादा टैरिफ से एक्सपोर्ट को नुकसान पहुंचेगा। ग्लोबल उथल पुथल के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर अच्छा कर रहा है। बैंकों की स्थिति अच्छी है। हालांकि, आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट को 6.7% से घटाकर 6.5% कर दिया। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *