VIDEO: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री को शुतुरमुर्ग ने मारी चोंच, अचानक हुए ‘हमले’ ने कर दिया हैरान


Boris Johnson ostrich, Boris Johnson, ostrich, Texas, wildlife park
Image Source : CARRIELBJOHNSON/INSTAGRAM
शुतुरमुर्ग ने अचानक आकर बोरिस जॉनसन के हाथ पर चोंच मार दी।

न्यूयॉर्क: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को टेक्सास के एक स्टेट पार्क में एक शुतुरमुर्ग ने अचानक हल्की सी चोंच मार दी। बोरिस जॉनसन शुतुरमुर्ग द्वारा किए गए इस अचानक ‘हमले’ से हैरान रह गए। हालांकि जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसे शुतुरमुर्ग द्वारा किया गया एक यादगार स्वागत बताया।बता दें कि यह मजेदार घटना रविवार को एक वीडियो में कैद हुई, जिसे उनकी पत्नी कैरी जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

बेटे को गोद में लेकर बैठे थे बोरिस जॉनसन

कैरी के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में एक शुतुरमुर्ग धीरे-धीरे एक कार की ओर बढ़ता नजर आता है। कार के पास पहुंचकर वह शुतुरमुर्ग अपनी लंबी गर्दन को ड्राइवर सीट की खिड़की के अंदर डाल देता है, जहां जॉनसन अपने बेटे को गोद में लिए बैठे थे। शुतुरमुर्ग ने अचानक अपनी चोंच से जॉनसन के हाथ की ओर झपट्टा मारा। अचानक हुए इस हमले से हैरान जॉनसन चिल्लाए, ‘ओह, क्राइस्ट!’ और फिर जल्दी से कार को आगे बढ़ाने लगे।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो

कैरी जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘Too funny not to share’ यानी कि इसे शेयर न करना बेमजा होता। बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना टेक्सास के किस वन्यजीव पार्क में हुई, लेकिन कैरी के उसी अकाउंट पर अन्य पोस्ट्स से पता चलता है कि परिवार डायनासोर वैली पार्क घूमने गया था। यह पार्क डलास से लगभग 128 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।

2019 से 2022 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे जॉनसन

बता दें कि बोरिस जॉनसन 2019 से 2022 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे। वह अपनी पत्नी के साथ टेक्सास के लेक ग्रैनबरी में एक स्थानीय रेस्तरां में भी देखे गए। स्टम्पीज़ लेकसाइड ग्रिल नाम के रेस्तरां ने अपने फेसबुक पेज पर जॉनसन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हम उन्हें अपने मेहमान के रूप में पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं!!’ (AP)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *