
कानपुर में बारिश
लखनऊः उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह बारिश से मौसम सुहावना हो गया। जानकारी के अनुसार, कानपुर, बहराइच, संतकबीरनगर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है। कानपुर में सुबह गरज के साथ तेज बारिश हुई है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदल गया है। इसकी वजह से हल्की बारिश तो कहीं पर तेज बारिश हो रही है। इससे उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में पिछले एक सप्ताह से चल रही भीषण गर्मी का असर कुछ हद तक कम हो सकता है।
मौसम विभाग ने जारी किया है बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य के पश्चिमी और पूर्वी दोनों क्षेत्रों के कई जिलों में गुरुवार को बारिश और हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि यह राहत थोड़े समय के लिए ही होगी। 13 अप्रैल के बाद मौसम एक बार फिर शुष्क और गर्म हो जाएगा।
बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है, साथ ही गरज और बिजली के साथ 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। पूर्वी क्षेत्र में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। कुछ इलाकों में गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है। तेज हवाएं चलने से लोगों को परेशानी हो सकती है। शुक्रवार और शनिवार को भी कई जिलों में आंधी-तूफान और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
यूपी में इन जिलों में बारिश का अलर्ट हुआ है जारी
यूपी में आज बारिश हो रही है या बारिश की संभावना है उनमें बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदांयू, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, ग़ाज़ीपुर, चंदौली और सोनभद्र शामिल हैं।
(कानपुर से ज्ञानेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट के साथ)