केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान पशुपतिनाथ के किए दर्शन, लगाए रूद्राक्ष और हरश्रृंगार के पौधे


Union Minister Shivraj Singh Chauhan visited Lord Pashupatinath and planted Rudraksha and Harshringa
Image Source : X/SHIVRAJ SINGH CHOUHAN
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान पशुपतिनाथ के किए दर्शन

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिम्सटेक देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक के लिए काठमांडू (नेपाल) के दौरे पर हैं। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बैठक के बाद सपरिवार भगवान पशुपतिनाथ का दर्शन किया। इस दौरान मंदिर में भगवान के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं से भी उन्होंने मुलाकात की। शिवराज सिंह चौहान ने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ‘भगवान पशुपतिनाथ के पावन प्रांगण में रुद्राक्ष और हरसिंगार के पौधे रोपने का सौभाग्य मिला।’

शिवराज सिंह चौहान ने शेयर की तस्वीरें

शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा, ‘4 वर्ष पूर्व नर्मदा मैया की गोद में रोपे संकल्प का बीज पशुपति महादेव के आंगन तक पहुंच गया है। मैं तो बस एक निमित्त हूं, कर्म का यह मार्ग, शिव की प्रेरणा है। महादेव की कृपा बनी रहे और प्रकृति की सेवा का यह संकल्प इसी प्रकार पल्लवित, पुष्पित होता रहे। पशुपतिनाथ के चरणों में यही प्रार्थना है। हर हर महादेव।’ इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा परम सौभाग्य है कि सपरिवार भगवान पशुपतिनाथ का दर्शन हुआ। उन्होंने कहा, ‘जीवन धन्य हो गया। यह दिव्य दर्शन हमें नई उर्जा और प्रेरणा से भर देते हैं।’

मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ से यही कामना है कि वो सदबुद्धि दें, सबका कल्याण करें और सबको सही मार्ग पर चलाएं और ये सौभाग्य है कि भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा, ‘हरश्रृंगार और रूद्राक्ष के पौधे को हमने लगाया है। भगवान पशुपतिनाथ के चरणों में प्रणाम, भगवान सबका कल्याण करें।’ बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की। इस दौरान हो रही बारिश से बचने के लिए शिवराज सिंह चौहान हाथ में छाता लेकर चलते दिखाई दिए।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *