‘जाट’ फर्स्ट रिव्यू: सनी देओल की फिल्म में है मासी अपील, रिकॉर्ड तोड़ मचाएंगे तबाही! एक्शन से होगा बवाल


Sunny deol
Image Source : INSTAGRAM
सनी देओल।

‘गदर’ की रिलीज के बाद सनी देओल का स्टारडम दोबारा देखने को मिला और ये फिल्म सुपरहिट हो गई। फिल्म की रिलीज के बाद बॉक्सऑफिस पर तबाही मच गई। फिल्म ने तगड़ी कमाई की और ब्लॉकबस्टर बन गई। अब इसकी सफलता के बाद सनी देओल एक और फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का नाम ‘जाट’ है और ये आज यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सनी देओल फिल्म के लीड हीरो हैं। इस फिल्म में रणदीप हुडा लीड विलेन के किरदार में हैं। इसके अलावा फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन, बब्लू पृथ्वीराज और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर हो रही जाट की चर्चा

‘जाट’ का निर्देशन तेलुगू निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है और इसका निर्देशन माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा किया गया है। हालांकि रिलीज से पहले ही एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने जाट के रिव्यू साझा किए हैं। इन नेटिजन्स ने रिव्यू का आधार नहीं बताया और न ही यह बताया कि वे रिलीज से पहले सनी देओल की फिल्म कैसे देख पाए। कई अन्य एक्स यूजर्स ने यह सवाल पूछा, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। वहीं कई अनुमान लगाते रहे कि जरूर इन लोगों ने फिल्म के प्रेस शो या स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखी होगी।

लोगों ने बताया कैसी है फिल्म

एक नेटिजन ने लिखा, ‘जाट एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली मासी फिल्म है। पहला भाग एक्शन और भावनाओं से भरपूर है, जबकि दूसरा भाग रोमांच से भरा है, भारतीय सिनेमा में अब तक के सबसे बेहतरीन एक्शन दृश्यों में से एक है और इसमें ढेर सारी भावनाएं हैं’, जबकि दूसरे ने कहा, ‘सनी देओल की सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्मों में से एक, रोमांचकारी एंट्री सीक्वेंस, समुद्र तट पर जबरदस्त पीछा, रोंगटे खड़े कर देने वाला इंटरवल ब्लॉक और दूसरे भाग में सामूहिक तबाही के साथ रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इसे किसी भी कीमत पर मिस न करें।’ 

यहां देखें पोस्ट

इन तीन फिल्मों से होगा जाट का सामना

‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर तीन और सुपरस्टार्स की फिल्मों में सामना होगा। आज ही अजित कुमार अभिनीत तमिल एक्शन थ्रिलर ‘गुड बैड अग्ली’ रिलीज हो रही है। ममूटी की मलयालम सस्पेंस थ्रिलर ‘बाजूका’ और  गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी पीरियड एक्शन ड्रामा ‘अकाल’ भी आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बैसाखी वीकेंड पर सिनेमाघरों में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। बात करें सनी देओल के वर्कफ्रंट की तो वो कई और फिल्मों में भी जल्द नजर आएंगे। उनके पास पाइपलाइन में इनमें आमिर खान द्वारा निर्मित और राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित लाहौर 1947 है। इसके अलावा बॉर्डर 2 में भी वो लीड रोल में हैं और कहा जा रहा है कि एक्टर नितेश तिवारी की रामायण में भी हनुमान का किरदार निभाने वाले हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *