
Image Source : Instagram
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी। ईद पर रिलीज हुई फिल्म 12 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म को अच्छा रिव्यू नहीं मिलने के बाद भी अब तक 110 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुकी है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक सिकंदर ने 12 दिनों में 110 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया है। ‘सिकंदर’ का ओपनिंग डे कलेक्शन ₹26 करोड़ था जो विक्की कौशल की ‘छावा’ के ₹31 करोड़ से काफी कम था।

Image Source : Instagram
अपने पहले हफ्ते के अंत तक सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म ₹90.25 करोड़ कमाने में सफल रही। दूसरे हफ्ते में बड़ी गिरावट देखी गई। फिल्म ने 10वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को अपनी सबसे कम कमाई की, जब इसने सिर्फ ₹1.5 करोड़ कमाए। और 11वें दिन भी कोई अच्छी खबर नहीं आई। कमाई में और गिरावट आई और फिल्म ने दूसरे बुधवार को ₹1.35 करोड़ कमाए।

Image Source : Instagram
सिकंदर को मोहनलाल अभिनीत एक अन्य फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो अपनी थीम से संबंधित कुछ विवादों का सामना करने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सलमान खान के पास एक वफादार फैन्स ग्रुप है जो हर उतार-चढ़ाव में उनके साथ खड़ा रहता है।

Image Source : Instagram
उनकी हालिया रिलीज़ ‘सिकंदर’, जिसने शुरू से ही चर्चा बटोरी लेकिन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। जहां कुछ लोगों ने सुपरस्टार को ब्रेक लेने और मजबूत वापसी की सलाह दी, वहीं अन्य लोग उनकी शानदार वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘सलमान खान, वापस आ जाओ और इस बार अपने नए और तरोताजा रूप के साथ। हम आपके प्रशंसक एक बार फिर आपकी महिमा को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’

Image Source : Instagram
फैन्स ‘बजरंगी भाईजान’, ‘एक था टाइगर’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों के साथ उनके सुनहरे दौर को फिर से देखना चाहते हैं। इससे पहले सलमान खान की कुछ फिल्में लोगों के दिलों में बस गई थी। इनके किरदार आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं। लेकिन बीते कुछ साल से सलमान खान का लक बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रहा है।

Image Source : Instagram
फिल्म सिकंदर से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि फिल्म रिलीज होते ही इसका रिव्यू कुछ खास नहीं रहा। हालांकि कमजोर कहानी की बातों के बाद भी ये फिल्म कमाई के मामले में अच्छा करने में सफल रही है। फिल्म ने अब तक 110 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है। साथ ही सिनेमाघरों में अभी भी फिल्म चल रही है।