राणा सांगा विवाद: करणी सेना 12 अप्रैल को आगरा में मनाएगी राणा सांगा जयंती, पुलिस ने मंगाए 1000 नए डंडे


Rana Sanga controversy 3 lakh people expected to reach Agra on 12th April up police has ordered 1000
Image Source : INDIA TV
करणी सेना 12 अप्रैल को आगरा में मनाएगी राणा सांगा जयंती

आगरा से समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने बीते दिनों राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था। इसी को लेकर 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती आगरा में मनाई जाएगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। गुरुवार को करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने गांव रामी गढ़ी में भूमि पूजन किया। साथ ही टेंट लगाने का भी काम चल रहा है। माना जा रहा है कि करणी सेना के कार्यक्रम में करीब 3 लोग पहुंच सकते हैं। सनातन हिंदू महासभा के बैनर तले होने वाले इस कार्यक्रम को पुलिस ने इजाजत दे दी है। हालांकि पुलिस इस कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने इस कार्यक्रम को देखते हुए 3 लेयर के सिक्योरिटी प्लान को तैयार किया है। 

क्या बोले करणी सेना के अध्यक्ष

इस कार्यक्रम को देखते हुए1200 हेलमेट और 1000 डंडे भी मंगवाए हैं। वहीं सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करने वाले ओकेंद राणा और सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वाले 22 लोगों के घर पर पुलिस ने नोटिस भी चस्पा किए हैं। गढ़ी राम में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत, वीर प्रताप समेत समाज के लोगों ने विधि-विधान से भूमि पूजन किया। करणी सेना की ओर से बताया गया कि 12 अप्रैल को दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। यह कोई राजनीतिक मंच नहीं होगा। मंच पर केवल राणा सांगा की प्रतिमा होगी। इसमें करणी योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा। करणी सेना की तरफ से कार्यक्रम में देशभर से करीब 3 लाख लोगों के आने का दावा किया गया है। उनका कहना है कि पूरे देश में करणी सेना और अन्य संगठन जनसंपर्क में जुटे हैं। गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रित कर पीले चावल दिए जा रहे हैं। सबको एक झंडा, एक डंडा लाने के लिए कहा गया है।

पुलिस ने मंगवाई 1200 हेलमेट और 1000 डंडे

वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था और लॉ एंड आर्डर के मद्देनजर 1200 हेलमेट, 1000 डंडे और बॉडी प्रोटेक्टर भी मंगवाएं हैं। कार्यक्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। करणी सेना लगातार आयोजन के लिए पोस्ट डाल रही थी। इसमें डंडा, भाला, तलवार और लाइसेंसी हथियार लाने की अपील तक की जा रही है। वहीं पुलिस की तरफ से भड़काऊ पोस्ट डालने वालों की पहचान की गई है। सभी को नोटिस भेजे जा रहे हैं। कई अकाउंट ब्लॉक कराए गए हैं। सिटी जोन में 12 अप्रैल को थ्री लेयर सिक्योरिटी होगी। 

(रिपोर्ट- अंकुर कुमार)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *