
कपिल शर्मा।
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने फैंस को चौंका दिया है। कपिल शर्मा बुधवार दोपहर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, जहां उन्होंने सबको सरप्राइज कर दिया। वह पहले की तुलना में बहुत दुबले दिखाई दे रहे हैं। कपिल अपने ग्रे लुक में स्टाइलिश लगे। उन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए कैजुअल ट्रैक पैंट-टीसर्ट लुक को चुना है। वह सनग्लास भी पहने हुए थे। उनका चेहरा और शरीर पिछली बार की तुलना में काफी पतला दिख रहा था। वायरल वीडियो को इंटरनेट पर बहुत से लोगों ने नोटिस भी किया है। वहीं कपिल के फैंस कह रहे हैं कि वह करण जोहर से इंस्पायर्ड हुए हैं।
कपिल शर्मा के नए लुक पर फैंस कर रहे रिएक्ट
कपिल के फैंस ने उनके वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’करण जोहर के बाद कपिल भी आन सेम ट्रैक।’ एक दूसरे फैंस ने लिखा है,’ लुक बहुत स्टाइलिश लग रहा है।’ एक और शख्स ने इस वीडियो पर लिखा, ‘कपिल पूरी तरह से बदल गए हैं।’ वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘आखिर ये सितारे इतनी जल्दी कैसे खुद को ट्रांसफॉर्म कर लेते हैं।’ एक शख्स ने सवाल किया कि क्या कपिल जिम में मेहनत कर के वजन घटा रहे हैं या कोई ट्रिक का असर है। ऐसे ही बहुत से कमेंट वीडियो के कमेंट बॉक्स में देखने को मिले हैं।
यहां देखें वीडियो
लॉकडाउन में भी घटाया था वजन
साल 2020 में कपिल शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान लगभग 11 किलो वजन कम किया था। पिछले कुछ समय से वह फिट हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती दिखाते हुए तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अपनी फिटनेस का खूब ख्याल करने वाले कपिल शर्मा कभी अपनी हेल्थ को लेकर परेशान भी रह चुके हैं। लेकिन कड़ी मेहनत के बाद कपिल ने अपनी फिटनेस हासिल की थी। अब कपिल अक्सर ही अपने नए लुक में नजर आते रहते हैं। बीते दिनों मध्य प्रदेश के भोजपुर मंदिर में भी कपिल शर्मा पहुंचे थे। यहां कपिल का ट्रांसफॉर्मेशन वाला लुक भी काफी सुर्खियां बटोरता रहा था।
कपिल अब क्या करेंगे
कपिल अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ के सीक्वल में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जो 2015 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट की है जिसकी कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आई थी। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी फिल्म का पॉर्ट-2 का पोस्टर शेयर किया है। हालांकि सीक्वल में नया मोड़ है। जिसमें माना जा रहा है कि अगला पार्ट और भी कॉमेडी से भरा रह सकता है।