
जियो रिचार्ज प्लान
Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स को खुश कर दिया है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी अपने दो सस्ते रिचार्ज प्लान के साथ 20GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है। खास तौर पर IPL के सीजन में यूजर्स इस डेटा का लाभ मैच देखने के लिए कर सकते हैं। जियो के पास अपने 46 करोड़ के करीब यूजर्स के लिए कई प्रीपेड प्लान हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं। आइए, जानते हैं जियो के रिचार्ज प्लान के बारे में…
899 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो अपने इस प्लान में लंबे समय से 20GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रहा है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 899 रुपये है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को 90 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा जियो का यह प्लान डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 200GB डेटा का लाभ मिलेगा, जिसमें 180GB रेगुलर और 20GB एक्स्ट्रा डेटा शामिल है। यही नहीं, जियो अपने इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों के लिए फ्री में JioHostar का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है।
जियो रिचार्ज प्लान
749 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो का यह प्रीपेड प्लान 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। रिलायंस जियो ने अपने इस प्लान में भी यूजर्स को फ्री में 20GB हाई स्पीड डेटा देना शुरू कर दिया है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। जियो के इस प्लान में यूजर्स को कुल 164GB डेटा मिलता है। यूजर्स को इसमें 144GB रेगुलर और 20GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा।
इन दोनों प्लान में यूजर्स को फ्री डेटा के साथ-साथ फ्री में OTT ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है। जियो इन दोनों प्लान में यूजर्स को फ्री में JioTV और Jio AI Cloud का भी एक्सेस मिलता है।
यह भी पढ़ें – Oppo ने Samsung की ले ली मौज, लॉन्च किया 5 बैक कैमरों वाला Ultra स्मार्टफोन