
फुले
ओटीटी की दुनिया ने सिनेमाई कहानियों को एक नया आसमान दिया है। अब हर रोज दुनियाभर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बेहतरीन कहानियां रिलीज होती हैं। इनमें से कुछ की कहानी तो ऐसा कमाल करती है कि देशों की सीमाएं लांघ जाती हैं। ओटीटी की कई कहानियां ऐसी हैं जिन्होंने सरहदें पार भी लोगों का दिल जीता है। अब इस हफ्ते भी कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट्स ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार हैं। अगर आप भी इस हफ्ते कुछ बेहतरीन कंटेंट देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस हफ्ते छोरी में नुसरत भरूचा ओटीटी पर डराती नजर आएंगी। वहीं स्कैम 1992 से स्टार बने एक्टर प्रतीक गांधी भी अपनी फिल्म फुले में दलित चेतना की ऐतिहासिक कहानी के साथ नजर आने वाले हैं। इस हफ्ते रिलीज होने वाली बेहतरीन कहानियों में से कुछ कहानियां बड़े पर्दे पर और कुछ ओटीटी पर देखने को मिलने वाली है।
1-फुले: स्कैम 1992 सीरीज से स्टार बने प्रतीक गांधी अब जल्द ही समाज सुधारक रहे ज्योतिबा फुले की जिंदगी की कहानी बताते नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में प्रतीक गांधी के साथ पत्रलेखा लीड रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज कर दिया गया था। इस फिल्म में 19वीं सदी के समाज सुधारक रहे ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी की जिंदगी की कहानी बताई जाएगी। ज्योतिबा फुले भारतीय समरसता के ऐसे इंसान रहे हैं जिनके बाद फिर समाज वैसा नहीं रहा जैसा कभी हुआ करता था। आज फैमिनिज्म की आग पूरी दुनिया में फैल रही है। लेकिन इसकी चिंगारी विषम परिस्थितियों में ज्योतिबा फुले ने ही लगाई थी। ज्योतिबा फुले ही भारत में महिलाओं को शिक्षित करने की क्रांति के अगुवा रहे हैं।
2-छोरी-2: बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने विशाल फुरिया की आगामी हॉरर फिल्म में छोरी (2021) से साक्षी के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया है। इस फिल्म में नुसरत एक बार फिर दर्शकों को डराती नजर आने वाली हैं। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल यानी कल रिलीज होने वाली है। फिल्म साक्षी की कहानी पर आधारित है जो अपनी सात साल की बेटी को अंधविश्वासी पंथ से बचाने के लिए सामाजिक कुप्रथाओं से लड़ती है। आगामी फिल्म में सोहा अली खान, सौरभ गोयल और गश्मीर महाजनी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं नजर आने वाले हैं। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
3-द लेजेंड्स ऑफ हनुमान 6: जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली सीरीज The Legend Of Hanuman Season 6 कल यानी 11 अप्रैल को देख सकते हैं। इस हफ्ते ये बेहतरीन अनुभव के साथ देखी जा सकती है। इस सीरीज के पहले 5 सीजन भी सुपरहिट रहे हैं और लोगों ने खूब प्यार दिया है। अब इस सीरीज का छठवां सीजन भी 11 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है।
4-‘प्रवीणकुडु शाप्पू’ (Pravinkoodu Shappu – SonyLIV): प्रवीणकुडु शाप्पू एक रोमांचक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है जो ताड़ी की दुकान में एक हुई हत्या की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है कथानक में अप्रत्याशित मोड़ आते हैं जो सभी को अपनी सीटों से बांधे रखते हैं। मलयालम फिल्म में सौबिन शाहिर, बेसिल जोसेफ और चेम्बन विनोद जोस प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म भी 11 अप्रैल को सोनी लिव पर रिलीज हो जाएगी। अगर आप भी इस तरह की फिल्में पसंद करते हैं तो ये आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है।
5-‘मीट द खुमालोस'(Meet the Khumalos – Netflix): इस शुक्रवार नेटफ्लिक्स पर एक रोमांचक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शुरू होने जा रही है जिसका नाम है मीट द खुमालोस। कहानी ग्रेस खुमालो के जीवन पर आधारित है जो एक मध्यम आयु वर्ग की महिला है। जिसका आदर्श जीवन तब बदल जाता है जब बोंगी सिथोले जो कभी उसका सबसे अच्छा दोस्त था, अब उसका कट्टर दुश्मन बन गया है। साथ ही वही दुश्मन उसके बगल में रहने आता है। चीजें तब और भी मुश्किल हो जाती हैं जब दोनों को पता चलता है कि उनके बच्चे एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।