
आरसीबी बनाम दिल्ली
RCB vs DC Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 24वां लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का अब तक इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसके चलते इस मुकाबले पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। आरसीबी ने जहां 4 में से तीन मुकाबलों को अपने नाम किया है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने तीन मैच खेलते हुए सभी में जीत दर्ज की है। ऐसे में इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है उसपर सभी की नजरें रहेंगी।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो ये बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है, जिसमें औसत स्कोर भले ही पहली पारी का 167 रनों का हो लेकिन टारगेट का पीछा करने वाली टीम 200 प्लस रनों का भी पीछा आसानी से करते हुए दिखती है, ऐसे में यहां पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का फायदा मिल सकता है।
संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
दिल्ली कैपिटल्स – जेक फ्रेजर मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
राहुल और कोहली के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है, अब तक इस सीजन उनका बल्ला उम्मीद के अनुसार बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें उनके और मिचेल स्टार्क के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए फैंस भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल अहम भूमिका निभा सकते हैं, जिनका घरेलू क्रिकेट में ये होम ग्राउंड भी है, ऐसे में उन्हें यहां कि पिच के बारे में बाकी प्लेयर्स के मुकाबले काफी बेहतर अंदाजा होगा, लेकिन राहुल को भी हेजलवुड की गेंदबाजी का सामना करना होगा, जो उनके लिए आसान काम नहीं रहने वाला है।
आरसीबी की टीम का पलड़ा आंकड़ों में भारी, दिल्ली के साथ उनका फॉर्म
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का इस मुकाबले में आंकड़ों के नजरिए से देखा जाए तो पलड़ा काफी भारी दिखता है, जिसमें दोनों टीमों के बीच खेले गए 31 मैचों में से आरसीबी की टीम ने 19 को अपने नाम किया है तो वहीं दिल्ली सिर्फ 11 में जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है। वहीं एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें 7 को आरसीबी ने तो 4 में दिल्ली को जीत मिली है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला। दोनों टीमों के फॉर्म को देखते हुए इस मैच में टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है क्योंकि टारगेट का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रह सकता है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड क्रिकेट में हुआ बड़ा उलटफेर, स्कॉटलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को दी मात
आईपीएल प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, इन टीमों की टॉप 4 में एंट्री मुश्किल