Share Market: गुरुवार, 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर भारतीय शेयर बाजारों की छुट्टी है। आज भारतीय बाजार में सभी तरह के कारोबार बंद हैं। इसी बीच, सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) पर कारोबार करने वाले एसजीएक्स निफ्टी के आंकड़े भारतीय बाजार में जोरदार तेजी की ओर संकेत कर रहे हैं। गुरुवार को एसजीएक्स निफ्टी करीब 900 अंकों की तेजी के साथ 23,300 अंकों के आसपास ट्रेड कर रहे थे। इससे संकेत मिल रहा है कि शुक्रवार को निफ्टी के साथ-साथ सेंसेक्स में भी तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है। बताते चलें कि एसजीएक्स निफ्टी, एक निफ्टी इंडेक्स डेरिवेटिव है, जिसे सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड किया जाता है। ये भारतीय निफ्टी इंडेक्स के प्रदर्शन की भविष्यवाणी और निगरानी में मदद करता है।
शुक्रवार को भारतीय बाजार में दर्ज की जा सकती है छप्परफाड़ तेजी
एसजीएक्स निफ्टी के आंकड़ों से ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि शुक्रवार को सेंसेक्स में 3000 और निफ्टी 50 में 1000 अंकों की छप्परफाड़ बढ़त दर्ज की जा सकती है। बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ रेट्स पर 90 दिनों की रोक लगाए जाने के बाद यूएस मार्केट में रॉकेट जैसी तेजी देखने को मिली। बुधवार को अमेरिकी बाजार में 12.16 प्रतिशत तक का ताबड़तोड़ उछाल देखा गया था। कल Dow Jones में 6.38%, S&P 500 में 9.5% और Nasdaq में 12.16% की अद्भुत बढ़त दर्ज की गई। जिसके बाद आज एशियाई बाजारों में भी धुंआधार तेजी देखी गई।
सोमवार को स्टॉक मार्केट में देखी गई थी विनाशकारी गिरावट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी की घोषणा के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में विनाशकारी गिरावट देखने को मिली थी। इस हफ्ते सोमवार को सेंसेक्स 3914 और निफ्टी 1146 अंकों की गिरावट के साथ खुले थे। हालांकि, मंगलवार को बाजार में बाउंस बैक देखने को मिला था। सेंसेक्स 875 और निफ्टी 285 अंकों की बढ़त लेकर खुले थे। लेकिन बुधवार को एक बार फिर बाजार में बड़ा नुकसान हुआ। कल सेंसेक्स 379 अंक और निफ्टी 136 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था।