Xiaomi ने सस्ते में लॉन्च की नई QLED Smart TV सीरीज, घर में मिलेगा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस


Xiaomi X Pro OLED Smart TV
Image Source : FILE
शाओमी प्रो OLED स्मार्ट टीवी

Xiaomi ने भारत में नई X Pro QLED स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है। चीनी कंपनी की यह नई लाइन-अप सिनेमैटिक फीचर्स से लैस है और इनमें डेडिकेटेड फिल्ममेकर मोड दिया गया है। शाओमी ने अपनी इस नई स्मार्ट टीवी सीरीज को तीन स्क्रीन साइज 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच में उतारा है। इस सीरीज के सभी मॉडल 4K रेजलूशन के साथ आते हैं और इनमें लेटेस्ट MagiQ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Xiaomi X Pro QLED TV (2025) की कीमत

शाओमी की यह स्मार्ट टीवी सीरीज भारत में 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च की गई है। हालांकि, कंपनी इस सीरीज की खरीद पर 2,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर यह ऑफर मिलेगा। इसके अलावा 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI समेत कई और ऑफर दिए जाएंगे।

इस सीरीज के 43 इंच वाले टीवी की कीमत 31,999 रुपये है और इसे 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 55 इंच वाले टीवी की कीमत 44,999 रुपये है और इसे 42,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस सीरीज के सबसे प्रीमियम 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 64,999 रुपये है और इसे 61,999 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है। कंपनी इस सीरीज में 32 इंच वाला मॉडल भी लॉन्च करेगी। इस मॉडल को अगले महीने यानी मई में उतारा जाएगा।

Xiaomi X Pro QLED TV के फीचर्स

इस सीरीज के सभी मॉडल 4K यानी 2160×3840 पिक्सल रेजलूशन के साथ आते हैं। इनमें 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी के सभी मॉडल का डिस्प्ले डॉल्वी विजन, HDR10+, 120Hz रिफ्रेश रेट और विविड पिक्चर इंजन 2 के साथ-साथ DLG टेक्नोलॉजी से लैस हैं। 43 इंच वाले मॉडल में 30W का स्पीकर दिया गया है। वहीं, अन्य दोनों मॉडल 34W ऑडियो आउटपुट के साथ आते हैं।

Xiaomi की यह लेटेस्ट स्मार्ट टीवी सीरीज क्वाड कोर A55 चिप पर काम करती है। इनमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इनमें MagiQ टेक्नोलॉजी के साथ-साथ फिल्ममेकर मोड दिए गए हैं। यह स्मार्ट टीवी सीरीज गूगल के Android टीवी के साथ-साथ PatchWall UI पर काम करते हैं। इस टीवी सीरीज में तीन HDMI पोर्ट, दो USB 2.0 पोर्ट, 3.5mm जैक, एंटिना पोर्ट कनेक्टिविटी के लिए दिए गए हैं। इनमें कई ऐप्स प्री इंस्टॉल्ड हैं, जिनके जरिए आप अपने पसंदीदा वेब सीरीज, मूवीज और क्रिकेट मैच आदि का मजा ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें – TRAI के आदेश का असर, Airtel, Jio, Vi ने किया बड़ा फैसला, 120 करोड़ यूजर्स की टेंशन खत्म





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *