
Image Source : Freepik
आयुर्वेद में पुदीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है। खासतौर से गर्मियों में पुदीना का जब सीजन होता है तो आपको इसे डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। पुदीने के पत्ते पेट को ठंडा रखते हैं। इससे पेट और पाचन की समस्याएं दूर होती हैं।

Image Source : Freepik
पुदीना रोजाना इस्तेमाल करने का बेस्ट तरीका है कि आप पुदीना को हल्का क्रश करके नींबू के साथ पानी में मिक्स करके पी पें। पुदीना वाटर स्वादिष्ट लगता है और सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होता है।

Image Source : Freepik
गर्मियों में खुद को तरोताजा रखने के लिए पुदीना छाछ या पुदीना रायता पी सकते हैं। दही में पुदीना डालकर भी खा सकते हैं। स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें भुना जीरा डाल दें। इस तरह पुदीने को डेली लाइफ में शामिल किया जा सकता है।

Image Source : Freepik
खाने के साथ पुदीने की चटनी स्वाद को कई गुना बढ़ा देती है। आप पुदीना और टमाटर की चटनी खा सकते हैं। इसके अलावा पुदीना और कच्चे आम की चटनी भी खाने में टेस्टी लगती है। रोजाना पुदीने की चटनी डाइट में शामिल करें।

Image Source : Freepik
पुदीना की चाय बनाना भी आसान है। इसके लिए 2 कप पानी में थोड़े पुदीने के पत्ते डाल दें। पुदीने के पत्ते और पानी को तब तक उबालें जब तक कि पानी जलकर 1/4 कप न रह जाए। अब इसे छान लें और गर्मागरम चाय की तरह पी लें।