US-China Tarrif War: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध लगातार गहराता जा रहा है। गुरुवार को अमेरिका द्वारा चीन से आयात होने वाले सामान और सेवाओं पर टैरिफ को बढ़ाकर 145 प्रतिशत करने का ऐलान किया था। जिसके जवाब में आज चीन ने भी अमेरिका से आयात होने वाले सामान और सेवाओं पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने की घोषणा कर दी है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि चीन ने आयातित अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 84 प्रतिशत था। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा भी दायर किया है।
ये खबर अभी अपडेट हो रही है…