कौन हैं पवन कल्याण की तीसरी पत्नी? रशियन होकर भी पहनती हैं सूट-साड़ी, कभी जीती थीं मॉडल वाली ग्लैमरस लाइफ


Pawan Kalyan third wife Anna Lezhneva
Image Source : INSTAGRAM
पत्नी अन्ना के साथ पवन कल्याण।

अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण एक्टिंग के साथ राजनीति में भी सफल हो गए हैं। एक्टर फिल्मों में अभिनय को जारी रखे हुए हैं। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव जीत कर उप मुख्यमंत्री बने पवन कल्याण राजनीति को अपना पूरा वक्त दे रहे हैं, लेकिन इससे वक्त निकालकर वो अपने पैशन को भी फॉलो करते हैं। जन सेना पार्टी (JSP) के बनाकर उन्होंने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। उनकी पार्टी का लोकसभा में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। एक्टर को इस जर्नी में उनकी पत्नी का पूरा साथ मिला। चुनाव के दौरान लगातार उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए। दोनों के बीच के तालमेल ने लोगों का दिल जीत लिया था। इतना ही नहीं ये बात भी लोगों को काफी इंप्रेस की कि उनकी पत्नी विदेशी होते हुए भारतीय रीति-रिवाजों का पूरा ख्याल रखती हैं। 

ऐसे हुआ प्यार

एक्टर की पत्नी का नाम अन्ना लेजनेवा और ये एक्टर की तीसरी पत्नी हैं। कहते हैं कि एक्टर के राजनीतिक सफर के दौरान अन्ना उनके साथ न सिर्फ फील्ड में उतरीं बल्कि इसके साथ ही उन्होंने अपना घर भी संभाला। अब सवाल ये आता है कि अन्ना लेजनेवा और पवन कैसे मिले, दोनों के बीच प्यार कैसे हुए और अन्ना करती क्या हैं? इन सभी सवालों का जवाब हम आपको देते हैं। अन्ना लेजेवा पेशे से एक रूसी मॉडल और अभिनेत्री थीं। उनकी मुलाकात पवन से साल 2011 में हुई थी। दोनों एक फिल्म ‘तीन मां’ में साथ काम कर रहे थे। सेट पर हुई मुलाकात दोस्ती में बदल गई। दो साल तक दोनों ने एक दूसरे के प्यार डेटिंग के जरिए आजमाया और फिर सितंबर 2013 को शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद साल 2017 में बेटे मार्क शंकर पवनोविच को जन्म दिया। अन्ना की पहली शादी ज्यादा नहीं चल सकी थी और उससे पहले ही उनकी एक बेटी थी। एक्टर ने इस शादी के साथ ही उनकी बेटी को भी अपना लिया और अपने तीनों बच्चों के साथ उसे भी सगी बेटी की तरह ही पाल रहे हैं। 

Pawan Kalyan third wife Anna Lezhneva

Image Source : INSTAGRAM

पत्नी अन्ना के साथ पवन कल्याण।

बीच में उड़ी थीं ये अफवाहें

साल 2023 में ऐसी खबरें सामने आई थी कि अन्ना और पवन कल्याण के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ये अफवाहें आग की तरह फैल गई थी। ये भी दावे किए जाने लगे कि दोनों एक साथ नहीं रहते हैं। ये बातें तब शुरू हुईं जब वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की सगाई समारोह में अन्ना लेजनेवा नहीं पवन के साथ नहीं पहुंचीं। इसके अलावा राम चरण और उपासना की बेटी क्लिन कारा कोनिडेला के नामकरण में भी वो नजर नहीं आईं। पवन अकेले ही आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इसी बीच ऐसी चर्चाएं भी उठी कि पवन कल्याण परिवार और भाई चिरंजीवी से कट गए हैं, लेकिन फिर चुनाव के दौरान ये बाते गलत साबित हो गईं। अन्ना पूरी तरह से परिवार के साथ खड़ी नजर आईं। इस दौरान चिरंजीवी और उनका परिवार भी भाई पवन के साथ दिखा। इससे ये साफ हो गया कि इनकी एकता में कोई कमी नहीं आई है और अनबन की खबरें सिर्फ अफवाह हैं। 

सादगी से रहती हैं अन्ना

वैसे अन्ना सादगी भरी जिंदगी जीती हैं। वो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। एक दौर में ग्लैमरस मॉडल रही अन्ना अब सूट और साड़ियों में ही नजर आती हैं। बात की जाए पवन कल्याण की तो उन्हें पावर स्टार के रूप में जाना जाता है। साल 2013 से फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची में वो शामिल रहे। साल 2017 में उन्होंने ठाना कि वो राजनीति में अपना हाथ आजमाएंगे और उन्होंने अपनी पार्टी का गठन किया। अभिनय से ब्रेक लेकर उन्होंने पूरा ध्यान राजनीति पर फोकस किया। फिल साल 2021 में चार साल के ब्रेक के बाद उन्होंने वकील साहब से कमाल का कमबैक किया। ये फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *