जुमे की नमाज के बाद मुंबई से लेकर कोलकाता की सड़कों तक प्रदर्शन, वक्फ संशोधन कानून को लेकर नारेबाजी-VIDEO


वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Image Source : INDIA TV
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद देश की सड़कों पर प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, बिहार की राजधानी पटना और यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में मुस्लिम संघटन के लोग सड़कों पर आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

मुंबई के चिश्ती हिंदुस्तानी मजीद में प्रदर्शन

मुंबई के भायखला स्थित चिश्ती हिंदुस्तानी मजीद में वक्फ कानून के खिलाफ साइलेंट विरोध प्रदर्शन किया गया। आईएमआईएम नेता वारिस पठान मजीद भी इस प्रदर्शन में पहुंचे। इस दौरान कुछ नमाजी अपना विरोध दर्शाने के लिए काले फीते हाथ पर बांध कर नमाज पढ़ने आए।

कोलकाता में मुस्लिम छात्र उतरे सड़कों पर

वहीं, कोलकाता में आलिया यूनिवर्सिटी में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। छात्र इस विश्वविद्यालय से पार्क सर्कस तक मार्च कर रहे हैं। इन सभी प्रदर्शनकारियों के हाथों तख्ती और पोस्टर बैनर भी रहे।

लखनऊ के बड़े इमामबाड़े पर भी प्रदर्शन

लखनऊ में बड़े इमामबाड़े के आसिफी मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वक्फ कानून को लेकर कहा कि ये बिल सही नहीं है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस की टीम पर बड़े इमामबाड़े पर मौजूद रही।

शांत रही दिल्ली फिर कानून को लेकर लोगों में आक्रोश

वहीं, दिल्ली के जमा मस्जिद में जुमे कि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। यहां पर कोई भी काली पट्टी पहन कर नमा पढ़ने नहीं आया। नमाज के बाद किसी तरह का कोई प्रदर्शन नहीं हुआ। वक्फ बिल कानून को लेकर मुस्लिमों में नाराजगी है। दिल्ली के जामा मस्जिद में नमाज के लिए आए लोगों का कहना है कि वक्फ बिल गलत है। मुसलमानों के खिलाफ है। सरकार वक्फ बिल पास करके मुसलमानों का हक लेना चाहती है।

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *