तहव्वुर राणा से कस्टडी के दौरान ये 30 सवाल पूछ सकती है एनआईए, मुंबई अटैक को लेकर देने होंगे जवाब


तहव्वुर राणा से आज होगी पूछताछ
Image Source : PTI
तहव्वुर राणा से आज होगी पूछताछ

नई दिल्लीः मुंबई आंतकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से आज एनआईए पूछताछ करेगी। ये पूछताछ एनआईए हेडक्वॉक्टर में सुबह 10 से की जा सकती है। तहव्वुर राणा 18 दिन एनआईए की कस्टडी में रहेगा, इस दौरान मुंबई अटैक, डेविड कोलमैन हेडली और पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े 30 सवाल पूछे जा सकते हैं। आइए जानते हैं वे कौन से सवाल हैं जिनके जवाब तहव्वुर राणा को देना पड़ेगा।

 

आतंकी से एनआईए के जांच को लेकर संभावित सवाल

 

  1. 26 नवंबर 2008 के दौरान तुम्हारी लोकेशन कहां थी? 
  2.  8 नवंबर 2008 से 21 नवंबर 2008 के दौरान तुम इंडिया में क्यों आए थे और इस दौरान तुम कहां-कहां गए थे? 
  3.  भारत मे रहने के दौरान तुम किस-किस से कहां-कहां मिले थे?  
  4.  क्या तुम्हें पता था कि 26 नवम्बर 2008 को मुंबई में  एक बड़ा आतंकी हमला होने वाला है? 
  5.  डेविड कोलमैन हेडली को कब से जानते हो? उसको फेक वीज़ा देकर भारत मे क्यों भेजा था?
  6.  डेविड हेडली ने तुमको क्या-क्या बताया था कि वो भारत मे किन जगहों पर गया था? 
  7.  डेविड कोलमैन हेडली इंडिया क्या करने आया था? उसके भारत में रहने के दौरान उसकी तुम्हारे साथ क्या-क्या बात होती थी?
  8.  मुंबई अटैक में तुम्हारी और हेडली की भूमिका क्या थी?
  9.  तुमने डेविड कोलमैन हेडली को इंडियन वीज़ा दिलवाने में कैसे मदद की?
  10.  मुंबई हमलों की योजना बनाने में तुमने उसकी मदद की या उसने तुम्हारी मदद की। तुम दोनों की क्या भूमिका थी?
  11. हमलों के लिए जानकारी जुटाने में उसने तुम्हारी क्या मदद की?
  12. तुम लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफ़िज़ सईद को कैसे जानते हो, हाफ़िज़ से तुम पहली बार कब और कहां मिले थे?
  13. तुम्हारे हाफ़िज़ सईद से कैसे सम्बंध थे?
  14. तुमने लश्कर ए तैयबा की मदद कैसे की थी? मदद करने के बदले में लश्कर ने तुम्हें क्या दिया?
  15. लश्कर-ए-तैयबा के हाफिज सईद के अलावा और कितने लोगों को तुम जानते हो? आखिरी बार तुम्हारी उनसे कब बात हुई है?
  16. लश्कर-ए- तैयबा में कुल कितने लोग हैं, उसका स्ट्रक्चर कैसा है? रिक्रूटमेंट कैसे होता है? कौन करता है? 
  17. लश्कर को चलाने के लिए फंड कहां से आता है? कौन-कौन लोग सबसे ज्यादा फंड रेजिंग करते है? 
  18. हथियारों की सप्लाई कौन करता है? किन-किन देशों से हथियार तुम लोगों को मिलते है? 
  19. पाकिस्तानी आर्मी और ISI तुम लोगों की मदद कैसे करती है?
  20. हमले करने के टारगेट को तुम लोग कैसे चुनते हो? टारगेट पर हमले की इंस्ट्रक्शन क्या तुम्हें ISI देती है?
  21. लश्कर और हुजी के लोगों को ट्रेनिंग कौन देता है? 
  22. किसी भी एक ग्रुप को ISI के कितने अफसर किस तरह की ट्रेनिंग देते है? ट्रेनिंग के दौरान क्या बताया जाता है? और ट्रेनिंग में क्या-क्या करवाया जाता है?
  23. डॉक्टर की नोकरी छोड़कर तुमने आतंक का रास्ता क्यों चुना। हेडली का मकसद क्या था?
  24.  पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ किसके संबंध थे? हेडली ने तुम्हे मिलवाया था या तुमने हेडली को? 
  25. आईएसआई की प्लानिंग क्या थी, जिन जगहों पर हमले हुए वो ही टारगेट थे या भारत के कुछ और टारगेट भी थे जिनको तुम पूरा नहीं कर पाए?
  26. हमलों में ISI की तरफ से सिर्फ मेजर इकबाल और समीर अली शामिल थे या कुछ और बड़े अधिकारी भी शामिल थे? अगर शामिल थे तो वो कौन कौन लोग थे?
  27. आतंक फैलाने की प्लानिंग को फाइनेंस कौन करता है? क्या ISI के अलावा पाकिस्तान सरकार को भी आतंकी हमलों की जानकारी होती है?
  28. हमले के दौरान आतंकियों को इंस्ट्रक्शन कौन देता है? 
  29.  क्या बोल कर लड़कों को फिदायीन हमले करने के लिए तैयार किया जाता है?
  30. हमले की पूरी योजना बनाने में कितने लोग शामिल होते है और उनकी क्या क्या भूमिका होती है?

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *