दिल्ली में धूलभरी आंधी, 15 उड़ानों का बदला गया रूट, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त


Dust storm in Delhi 15 flights diverted many vehicles damaged
Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली में धूलभरी आंधी, 15 उड़ानों का बदला गया रूट

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को धूल भरी आंधी देखने को मिली। इस बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के कारण कुल 15 उड़ानों का रूट बदल दिया गया और कई उड़ाने देरी से शुरू हुई। बता दें कि दिल्ली के मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण आईटीओ इलाके में एक बिजली का खंभा बीच सड़क पर गिर गया। इस कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात प्रभावित हुआ। वहीं दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में धूलभरी आंधी के कारण कई पेड़ उखड़कर गिर गए, इस कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

गुरुवार को भी आई थी धूलभरी आंधी

बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भी धूलभरी आंधी देखने को मिली थी। इसके बाद दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया था। वहीं हल्की फुल्की बारिश भी देखने को मिलीा। बता दें कि मौसम विभाग की ओर से बीते दिनों पूर्वानुमान जारी किया गया था, जिसके मुताबिक दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई थी। बता दें कि गुरुवार को गाजियाबाद में भी तेज आंधी और बारिश देखने को मिली थी। वहीं गुरुवार की शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धूलभरी आंधी चली, जिसका वीडियो भी सामने आया था। बता दें कि गुरुवार को हुई हल्की बारिश के बाद से दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया था।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

राजधानी दिल्ली में बारिश और धूलभरी आंधी को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी साझा कर दी थी। मौसम विभाग ने 10 और 11 अप्रैल को बारिश का अनुमान लगाया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत से 5.9 डिग्री अधिक है। बुधवार को दिल्ली में इस मौसम की सबसे गर्म रात दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के साथ, शहर को चल रही गर्मी से राहत मिलेगी। सोमवार से दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *