
ईशान खट्टर।
फिल्मी परिवार में पैदा होना कई बार सौभाग्य नहीं होता है। लोगों को अक्सर ऐसा लगता है कि स्टारकिड्स का फिल्मों में आना आसान होता है, लेकिन कई बार इन्हें भी काफी मेहनत-मशक्कत के बाद फिल्में मिल पाती हैं। शुरुआती करियर में फिल्में मिलने के बाद कई बार इन्हें काम का आकाल भी देखना पड़ता है। आज एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करेंगे, जिसके परिवार में कई दिग्गज एक्टर हुए। इस एक्टर ने भी फिल्मों में अपने पैर जमाने की कोशिश की, पहली ही फिल्म से इसके अभिनय की चर्चा हुई, लेकिन इसके बावजूद इसे उस स्तर का काम नहीं मिला जिसकी उसे उम्मीद थी। इस एक्टर ने हर फिल्म में अपने काम को निखारा लेकिन फिर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाया। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि राजेश खट्टर और नीलिमा अजीम के घर जन्मे इशान खट्टर हैं।
किस परिवार से आते हैं ईशान
यह युवा स्टार फिल्में देख कर बड़े हुए और भारतीय फिल्म उद्योग का हिस्सा भी बन गए। कहने को तो ये शाहिद कपूर के सौतेला भाई हैं, लेकिन दोनों के बीच प्यार सगे भाइयों से भी अधिक है। इसे इशान का सौभाग्य ही कहेंगे कि उन्हें बचपन में ही फिल्मों में काम मिल गया। वो अपने भाई शाहिद कपूर की फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए। ईशान खट्टर हमेशा मनोरंजन की मैजिकल दुनिया से जुड़े रहे हैं। दरअसल नीलिमा पहले पंकज कपूर से मैरिड थी, जिससे उन्होंने शाहिद कपूर को जन्म दिया। तलाक के बाद पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से शादी की, वहीं नीलिमा ने राजेश खट्टर के साथ घर बसाया। दूसरी शादी से नीलिमा को ईशान हुए। दूसरी शादी भी नहीं चली और नीलिमा राजेश से भी अलग हो गई और तीसरी बार अपना घर बसाया।
कैसा है शाहिद और ईशान का रिश्ता
अक्सर शाहिद कपूर और ईशान खट्टर को एक साथ बाइक की सवारी और सिनेमा के प्रति अपने प्यार के चलते एक-दूसरे से जुड़ते हुए देखा जाता है। भले ही वे दोनों सौतेले भाई हैं, इसके बावजूद दोनों भाइयों के बीच एक प्यारा रिश्ता है। शाहिद कपूर और ईशान खट्टर को हाल ही में आखिरी बार 30 मार्च 2025 को एक विशेष कार्यक्रम में देखा गया था। इस दौरान ईशान ने भाई शाहिद के फैशन सेंस की सरहना की थी। इससे पहले 25 फरवरी 2025 को ईशान ने शाहिद कपूर के साथ बचपन की तस्वीर शेयर की थी, जिससे पता चलता है कि उनके बीच बहुत ही गहरा और प्यारा रिश्ता है। वो शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत के साथ भी खास रिश्ता साझा करते हैं। मीरा हर साल ईशान को राखी बांधती हैं।
इस फिल्म के बाद शुरू हुए अफेयर के सिलसिले
फिल्मी ट्रेनिग के बाद ईशान ने साल 2017 में माजिद मजीदी की ड्रमा फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में मुख्य भुमिका निभाई। बड़े होने के बाद दर्शकों और आलोचकों ने उनकी पहली फिल्म में उनके प्रदर्शन की सराहना की। इसके बाद उन्हें 2018 में जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म ‘धड़क’ में देखा गया। शशांक खेतान की यह फिल्म हिट साबित हुई। इसके बाद लगा कि ईशान के पास काम की बारिश हो जाएगी। इसी बीच उनका नाम अपनी कोस्टार जाह्नवी कपूर के साथ जुड़ा। कुछ वक्त की डेटिंग के बाद दोनों अलग हो गए और फिर ईशान खट्टर अनन्या पांडे को डेट करने लगे। वो इन अफेयर्स को लेकर चर्चा में बने रहे। फिल्मों से ज्यादा उनके अफेयर के चर्चे हुए, जिसने उनके करियर पर भी असर डाला। बाद में अनन्या पांडे से भी उनका ब्रेकअप हो गया।
इन फिल्मों में किया काम
इसके बाद एक्टर के हाथ चंद फिल्में ही लगीं और एक भी सफल नहीं रही। हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ में वो कैटरीना कैफ के साथ नजर आए। फिल्म बुरी तरह पिट गई। इसके बाद ही उन्हें ‘पिप्पा’ में भी देखा गया। इस फिल्म में भी इनके काम की जरूर तारीफ हुई, लेकिन ये फिल्म भी कोई खास कमाल नहीं कर सकी। लंबे वक्त से एक्टर किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। उन्हें अक्सर अपने भाई-भाभी और नई गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया जाता है। कहा जा रहा है कि अब उनके पास एक विदेशी मिनीसीरीज है।