सूरत: आग की लपटें और धुएं का गुबार, 7वें फ्लोर पर आगजनी से हड़कंप, सामने वाली इमारत में रहते हैं गृहमंत्री-VIDEO


बिल्डिंग से निकलती आग की लपटें
Image Source : INDIA TV
बिल्डिंग से निकलती आग की लपटें

गुजरात के सूरत जिले की हाईराइज बिल्डिंग में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। वेसू इलाके की हैप्पी एकसिलांसी के 7वीं मंजिल पर भीषण आग लगी है। बिल्डिंग के 7वें फ्लोर से ऊंची-ऊंची आग की लपटें निकलते हुए दिखाई दीं। आसमान में धुएं का काला गुबार भी छा गया। बिल्डिंग के 7वें फ्लोर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग में रह रहे लोग निकल कर बाहर आ गए।

दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर

आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर हैं। बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। आग पर काबू पाया जा रहा है। घटना स्थल पर स्थानी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है। 

सामने वाली बिल्डिंग में रहते हैं गृहमंत्री संघवी

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी जिस बिल्डिंग में रहते हैं। उनके सामने वाली बिल्डिंग में ही आग लगी है। आग की जानकारी मिलते ही गृहमंत्री हर्ष संघवी भी मौके पर पहुंच गए। वह बिल्डिंग से निकल रहे लोगों से उनका कुशलक्षेम जान रहे हैं।

सूरत में आग लगने की कई घटनाएं

वहीं, दूसरी ओर सूरत में इसके पहले कई आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फरवरी 2025 में सूरत के शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगी थी। इसमें 800 से अधिक दुकानें प्रभावित हुईं और करोड़ों का नुकसान हुआ था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी।

स्टील प्लांट में आग लगने से 4 की हुई थी मौत

इसके अलावा, नवंबर 2024 में सिटी लाइट इलाके के एक जिम और स्पा सेंटर में आग लगने से दो महिलाओं की जान चली गई। जनवरी 2025 में हजीरा के एक स्टील प्लांट में आग से चार मजदूरों की मौत हुई थी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *