सौरभ हत्याकांड पर बने भोजपुरी गाने को लेकर हुआ बवाल, डिलीट करने की उठ रही मांग


Bhojhp
Image Source : INSTAGRAM
ब्लू ड्रम गाने पर हुआ बवाल

भोजपुरी गाने अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों में बने रहते हैं। कभी अश्लीलता तो कभी अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने के कारण, लेकिन इस बार एक नया भोजपुरी गाना सौरभ हत्याकांड की वजह से विवादों में घिर गया है। ऐसे में अब इस भोजपुरी गाने को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है। ये विवाद ब्लू ड्रम को लेकर है। भोजपुरी स्टार सिंगर गोल्डी यादव का गाना ‘ड्रम में राजा’ को डिलीट करने की मांग की जा रही है। इतना ही नहीं सिंगर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी चर्चा हो रही है। इस दर्दनाक हादसे पर गाना बनने पर यूजर्स काफी नाराज हैं।

भोजपुरी गाना पर खड़ा हुआ विवाद

मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद ब्लू ड्रम काफी चर्चा में रहा है। इसका खौफ लोगों के मन में आज तक बना हुआ है। इस पर तरह-तरह के कई मीम्स भी बन चुके हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। इन सबके बीच अब भोजपुरी गाने ‘ड्रम में राजा’ पर विवाद छिड़ गया है, जिसका कनेक्शन ब्लू ड्रम से है। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर इन्फ्लुएंसर तक, कई सितारों ने भी इस गाने को डिलीट करने की अपील करते हुआ अपना गुस्सा जाहिर किया है। वहीं नेटिजन्स का कहना है कि इस तरह से किसी की दर्दनाक हत्या का मजाक बनाना और उसे लाइमलाइट बटोरना गलत है।

विवादों में फंसा भोजपुरी सिंगर गोल्डी

बता दें, इस गाने को भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी आवाज दी है, जिसे 6 अप्रैल को यूट्यूब चैनल Born Music Bhojpuri पर अपलोड किया गया था। इस गाने को प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है और प्रियांशु सिंह ने इसका संगीत दिया है। इस भोजपुरी गाने में पारुल यादव के साथ गौरव कुशवाह नजर आ रहे हैं। ‘ड्रम में राजा’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया के साथ-साथ यूट्यूब पर भी ट्रेंड करने लगा। अब तक इस गाने को 80 हजार बार देखा जा चुका है। इस गाने के चलते लोग गोल्डी यादव को जमकर फटकार लगा रहे हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *