
स्कूल बंद
दिल्ली, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों में 14 अप्रैल के दिन सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। इस छुट्टी से पहले सभी स्कूल 12 और 13 अप्रैल को भी बंद रह सकते क्योंकि इस दिन महीने का दूसरा शनिवार और रविवार है। ऐसे में बच्चे व उनके अभिभावक चाहे तो वे कई भी घूमने जा सकते हैं, या फिर किसी रिश्तेदार के घर जा सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस 3 दिन में सिर्फ बच्चों की ही नहीं बल्कि उनके नौकरीपेशा पैरेंट्स की भी छुट्टी रहेगी।
क्यों रहेगी छुट्टी?
जानकारी दे दें कि 12 अप्रैल से बच्चों व उनके पैरेंट्स की छुट्टी शुरू होगी, जो 14 अप्रैल तक रहेगी। ऐसे में वे कहीं भी बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं। 12 को अप्रैल माह का दूसरा शनिवार है, लेकिन इस दिन कुछ राज्यों में ही सभी स्कूल बंद रहते हैं। फिर 13 अप्रैल को रविवार है इस कारण इस दिन भी स्कूल बंद रहेंगे। 13 तारीख को बैसाखी भी है। इसी के बाद 14 अप्रैल दिन सोमवार को आंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। यह गैजेटेड छुट्टी है यानी कि इस दिन सभी राज्यों के स्कूल बंद रहने अनिवार्य है। ऐसे में बच्चों के पास यह 3 दिन हैं जिसमें वह मौज-मस्ती कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि कई राज्यों में नए एकेडमिक सेशन शुरू हो गए है, इस कारण बच्चों के एडमिशन भी शुरू हैं।
इस माह फिर कब रहेंगे स्कूल बंद
अप्रैल माह में ही 18 तारीख को स्कूल बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन गुड फ्राइडे हैं। इस दिन सभी राज्यों में सरकारी, प्राइवेट स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें:
यूपी में कब से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां? जानें किस तारीख से होगी बच्चों की मौज
CBSE ने जारी किया नया नोटिस, जानिए छात्र क्या कर सकते हैं और क्या नहीं