
आरसीबी की टीम
दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला गया, जिसमें आरसीबी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अपने घर पर ही गेंदबाजों और बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से आरसीबी को हार का मुंह देखना पड़ा। टीम के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए और केएल राहुल के सामने बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। अब आरसीबी ने आईपीएल के एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मुकाबला हारने में सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया और हार के साथ ही वह खराब लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई।
RCB बेंगलुरु में हार चुकी 45 IPL मुकाबले
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला हारते ही आरसीबी आईपीएल में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मुकाबला हारने वाली टीम बन गई है। RCB ने बेंगलुरु में कुल 45 हारे हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में दिल्ली में 44 मैच हारे हैं। आईपीएल के एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम तीसरे नंबर पर है। KKR ने कोलकाता के मैदान पर कुल 38 आईपीएल मुकाबले हारे हैं।
IPL के एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें:
IPL टीम | मैच हारे | वेन्यू |
आरसीबी | 45 मैच | बेंगलुरु |
दिल्ली कैपिटल्स | 44 मैच | दिल्ली |
कोलकाता नाइट राइडर्स | 38 मैच | कोलकाता |
मुंबई इंडियंस | 34 मैच | मुंबई |
केएल राहुल ने खेली शानदार पारी
टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही, फॉफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर मैक्गर्क जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक पोरेल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। फिर चौथे नंबर पर उतरे केएल राहुल ने दमदार पारी खेली और दिल्ली को अकेले जीत दिला दी। उन्होंने 53 गेंदों में 93 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही दिल्ली की टीम ने मुकाबला जीत लिया।
भुवी को छोड़कर दूसरे बॉलर्स बुरी तरह से फ्लॉप
आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर कोई भी बॉलर अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया। भुवी ने चार ओवर में 26 रन देकर दो अहम विकेट हासिल किए। उनके अलावा यश दयाल और जोश हेजलवुड बहुत ही महंगे साबित हुए। यश ने 45 रन लुटाए। वहीं हेजलवुड ने 40 रन दिए। दूसरी तरफ जब आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, तब फिल साल्ट और टिम डेविड ने 37-37 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 25 रनों का योगदान दिया। बाकी के प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इसी वजह से टीम सिर्फ 163 रन ही बना पाई।