RJD विधायक रीतलाल यादव के घर STF की रेड, बिहार पुलिस के 1000 जवान तैनात


STF raids RJD MLA Ritlal Yadavs house more than 1000 policemen deployed
Image Source : SOCIAL
RJD विधायक रीतलाल यादव के घर STF की रेड

बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के घर पर एसटीएफ की टीम ने रेड की है। यह छापेमारी रीतलाल यादव के आवास के अलावा बिहटा और अभियंता नगर में स्थित ठिकानों पर भी जारी है। काली ड्रेस पहने एसटीएफ की टीम अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसलिए कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है। बता दें कि 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, रीतलाल यादव और उनके कुछ साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। उसी केस में कोर्ट के आदेश के बाद यह रेड की गई है।

राजद विधायक के घर STF की रेड

बता दें कि राजद विधायक रीतलाल यादव पर पहले भी मर्डर जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। इस छापेमारी से पटना शहर, खासकर दानापुर इलाके में माहौल खराब हो सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती चप्पे-चप्पे पर की गई है, ताकि कोई माहौल खराब करने की कोशिश न कर सके। बता दें कि इस रेड में दानापुर एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। हलांकि अबतक ये साफ नहीं हो सका है कि किस मामले के तहत ये कार्रवाई की जा रही है। एएसपी भानुप्रताप सिंह ने कहा कि कुल 11 जगहों पर यह छापेमारी की जा रही है और पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है, ताकि किसी तरह का कोई उत्पात न मचा सके।

विधायक का बयान

विधायक रीतलाल यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘चुनाव से पहले करीब 1000-1500 की संख्या मे बिहार पुलिस प्रशासन बिना किसी सर्च वारंट के और बिना सूचना के मेरे घर छापेमारी कर मुझे और मेरे परिजनों को अकारण मानसिक रूप से सुबह से लगातार अभी तक जिस तरीके से परेशान किया जा रहा है और पूछने पर कुछ बताया भी नही जा रहा है। इसके अलावा महिलाओ को बेवजह तंग किया जा रहा है। मेरी सामाजिक व राजनीतिक छवि को धूमिल करने की असफल कोशिश की जा रही है। उससे यह पूर्णत साबित होता है कि उक्त कार्रवाई राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना और ओछी मानसिकता का परिचायक है।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *