UP: महावीर जयंती पर इस जिले में बंद कराईं गईं मांस की 300 दुकानें, जानिए कितने हजार रुपये का वसूला गया जुर्माना?


बंद कराईं गईं मांस की दुकानें
Image Source : PTI
बंद कराईं गईं मांस की दुकानें

महावीर जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मांस की दुकानें बंद रखीं गईं। शासन के निर्देश के अनुरूप प्रयागराज नगर निगम की टीम ने गुरुवार को सख्ती बरतते हुए मांस की 300 दुकानों को बंद कराया। नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से 22,000 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। 

प्रशासन ने किया औचक निरीक्षण

प्रयागराज नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर बिजय अमृत राज ने बताया कि निगम की कई टीम ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों- काटजू रोड, एजी ऑफिस के पास, करेली, सिविल लाइंस, अल्लापुर और धूमनगंज आदि में निरीक्षण किया। इस दौरान शासन के आदेशों की अवहेलना कर कई दुकानदारों को मांस बेचते हुए पाया गया। 

22 हजार रुपये का काटा गया चालान

उन्होंने बताया कि नियमों के उल्लंघन पर संबंधित दुकानों को तत्काल बंद कराते हुए 22,000 रुपये का चालान काटा गया। धार्मिक अवसरों पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी व्यापारियों की जिम्मेदारी है और भविष्य में भी उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज नगर निगम की यह कार्रवाई धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से की गई ताकि सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान हो सके।

जैन धर्म का प्रमुख पर्व है महावीर जयंती

बता दें कि महावीर जयंती जैन धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जो 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह चैत्र मास की शुक्ल त्रयोदशी को पड़ता है, जो इस साल 2025 में 8 अप्रैल को मनाया गया। भगवान महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व में बिहार के वैशाली में हुआ था। वे अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, और आत्म-संयम के सिद्धांतों के प्रतीक हैं।

 

(भाषा के इनपुट के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *