अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाएगी योगी सरकार, जानें क्या-क्या हैं तैयारियां


Yogi government, Yogi government Ambedkar Jayanti, Uttar Pradesh
Image Source : PTI FILE
योगी सरकार भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाने का फैसला किया है। सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर की जयंती सूबे में पूरे राजकीय सम्मान और गरिमा के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश भर में भव्य समारोह, विचार गोष्ठियां और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन आयोजनों को भव्य बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित होगी।

13 अप्रैल को होगी विशेष साफ-सफाई

अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या यानी 13 अप्रैल को प्रदेश के सभी पार्कों और स्मारकों में स्थापित महापुरुषों व राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं की विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी। इस अभियान में स्थानीय जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे। यह पहल बाबासाहेब के प्रति सम्मान और उनके योगदान को याद करने का एक प्रयास होगा। बता दें कि अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को पहले से ही सार्वजनिक अवकाश घोषित है। सरकार की कोशिश है कि अंबेडकर की जयंती पर होने वाले आयोजन उनके समता, न्याय और समरसता के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का भी माध्यम बनें।

14 अप्रैल को श्रद्धांजलि और विचार गोष्ठियां

इसी कड़ी में 14 अप्रैल को सभी जिलों में अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि अंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। उनके जीवन, विचारों और भारतीय संविधान के निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन आयोजनों में बुद्धिजीवियों, विद्यार्थियों और आम जनता की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं इन आयोजनों में शामिल हों और यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हों।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *