
अनन्या बिरला
बॉलीवुड हीरोइन जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों से लेकर निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में जाह्नवी को मिला एक तोहफा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस तोहफे को एक खूबसूरत सिंगर ने भेजा है। अकूत संपत्ति की मालिकन ये खूबसूरत सिंगर अब तक 48 गानों में अपनी आवाज का समां बिखेर चुकी है। इतना ही नहीं भारत के टॉप-10 सबसे अमीर बिजनेसमैन परिवार की लाडली भी है। हम बात कर रहे हैं सिंगर अनन्या बिरला की।
जाह्नवी कपूर को भेजा करोड़ों का तोहफा?
हाल ही में विरल भयानी नाम के पैपराजी अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक पर्पल लैंबोरगीनी में एक पैक तोहफा रखा है। इस वीडियो को शेयर कर विरल भयानी ने जानकारी दी है कि ये तोहफा अनन्या बिरला ने जाह्नवी कपूर को भेजा है। इस वीडियो के बाद अनन्या बिरला के बारे में लोग उत्सुक हो गए। इस पैकेट पर लिखा है लव फ्रॉम अनन्या बिरला। हालांकि इस पैकेट में क्या है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। अब उम्मीद है कि जाह्नवी कपूर कुछ इस तोहफे से जुड़ी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकती हैं। ये तोहफे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कौन हैं अनन्या बिरला?
17 जुलाई 1994 को जन्मी अनन्या बिरला बचपन से ही संगीत की दीवानी रही हैं। अनन्या देश के 10 सबसे अमीर परिवारों में आने वाले बिरला परिवार की लाडली हैं। अनन्या के पिता कुमार मंगलम बिरला देश के जाने माने बिजनेसमैन हैं। 11 साल की उम्र से ही संगीत की शिक्षा लेने वाली अनन्या बिरला ने मुंबई से अपनी स्कूलिंग पूरी की और हायर एजुकेशन के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया। लेकिन यहां अपने पैशन को पूरा समय नहीं दे पाने के कारण अनन्या ने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी और अपने देश वापस लौट आईं। इसके बाद अनन्या के संगीत की यात्रा शुरू हो गई। अनन्या ने अब तक अपनी आवाज से 49 गानों में जान फूंकी है। अनन्या का पहला एल्बम ‘लिविंग द लाइफ’ रिलीज हुआ था। जो लोगों को काफी पसंद आया था। अनन्या अब तक कई गानों के साथ म्यूजिकल कॉन्सर्ट में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। अब इन दिनों अनन्या अपने तोहफे को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं।