गुरुग्राम: इंडसइंड बैंक का कर्मचारी गिरफ्तार, 35 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप


Gurugram
Image Source : REPRESENTATIVE PIC
हरियाणा के गुरुग्राम से चौंकाने वाली खबर

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने शनिवार को बताया कि इंडसइंड बैंक के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। उसे 35 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। 

आरोपी की पहचान हुई

पुलिस का कहना है कि पिछले साल जुलाई में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शेयर बाजार में फर्जी निवेश के जरिए उससे 35.69 लाख रुपये ठगे गए हैं। पूछताछ के दौरान आयुष्मान ने खुलासा किया कि उसने एक फर्जी फर्म के नाम से बैंक खाता खोला था और उसमें ठगी गई रकम में से 1,21,200 रुपये ट्रांसफर किए थे।

आरोपी की पहचान फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार निवासी आयुष्मान के रूप में हुई है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, ईस्ट में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई।  

इस मामले में एसीपी साइबर विकास कौशिक का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘गिरफ्तार बैंक कर्मचारी को बैंक खाता खोलने के लिए 20,000 रुपये मिलते थे।’ उन्होंने कहा कि इसी धोखाधड़ी के सिलसिले में पिछले साल नवंबर में एक अन्य बैंक कर्मचारी हरिंदर भाटी को गिरफ्तार किया गया था।

बैंकिंग करने से पहले रहें अलर्ट

इस घटना के सामने आने के बाद बैंकिंग करने वाले लोग हैरान हैं। अगर बैंक कर्मचारी ही आम जनता को चूना लगाने की कोशिश करेंगे और उनके साथ विश्वासघात करेंगे तो बैंक ग्राहक किस पर भरोसा करेंगे और किसके पास मदद के लिए जाएंगे। इस घटना ने लोगों को ये सोचने पर जरूर मजबूर किया है कि किसी भी व्यक्ति पर आंखें मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो आपको लाखों का नुकसान उठाना पड़ सकता है और आपका बैंक खाता भी खाली हो सकता है। 

गौरतलब है कि आजकल साइबर फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। (PTI)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *