गोबर विवाद पर आमने-सामने आए अखिलेश-मोहन, MP के सीएम ने कहा- ‘भारत में रहने का अधिकार नहीं’


गोबर विवाद पर आमने-सामने आए मोहन-अखिलेश।
Image Source : PTI
गोबर विवाद पर आमने-सामने आए मोहन-अखिलेश।

इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गोबर विवाद को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने “गोशाला में दुर्गंध” को लेकर एक बयान दिया था। इसके बाद अब मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने इशारों ही इशारों में निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि जिस भारतवासी को गोशाला में बदबू आती है, उसे देश में रहने का अधिकार नहीं है। बता दें कि अखिलेश यादव ने कन्नौज में कहा था, ‘‘वे दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गोशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए हम इत्र पार्क बना रहे थे।’’ 

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर नगर निगम की एक गोशाला की नींव रखी। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने इशारे में ही अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में गोपालन से जुड़े परिवार से आने वाला एक व्यक्ति केवल वोट के चक्कर में कह रहा है कि उसे इत्र की खुशबू आती है और गोशाला में बदबू आती है। मुझे दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ेगा कि भारत में रहकर गोशाला में जिसको बदबू आए, उसको भारत में रहने का अधिकार नहीं है।’’ 

गोबर से बन रहीं आयुर्वेदिक औषधियां

इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने दावा किया कि गाय के गोबर से आयुर्वेदिक औषधियां भी बन रही हैं। इसके अलावा यह कैंसर को भी मात दे सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि इन दिनों कई परिवारों के लोग अपने बच्चों के जन्मदिन मनाने के लिए गौशालाओं में आ रहे हैं। इसके लिए गोशाला से अच्छा स्थान कौन सा हो सकता है। सीएम ने कहा कि गाय का गोबर जीवन रूपी अमृत है जिससे बनी खाद से गेहूं के चंद बीजों से हजारों बालियां फूट पड़ती हैं। 

क्या है अखिलेश यादव का बयान

बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के कन्नौज में गाय के गोबर को लेकर टिप्पणी की थी। इत्र नगरी कहे जाने वाले कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा था कि सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार यूपी में गोशालाएं बना रही है, क्योंकि उन्हें दुर्गंध पसंद है जबकि सपा की पिछली सरकार ने राज्य में “इत्र पार्क” स्थापित किए थे क्योंकि उसे खुशबू पसंद है। अखिलेश यादव ने कहा था, ‘‘वे (भाजपा) दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गोशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए हम इत्र पार्क बना रहे थे।’’ (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

नशे में धुत शख्स ने की पत्नी की हत्या, घसीटकर ले गया और खेत में दफनाया शव

यूनिवर्सिटी के छात्रों के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, खड़े-खड़े गिर गए नीचे; सामने आया CCTV फुटेज

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *