जम्मू-कश्मीर: अखनूर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया विफल, एनकाउंटर में JCO शहीद


JCO, Indian Army
Image Source : INDIA TV
शहीद जेसीओ कुलदीप चंद

जम्मू संभाग के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को सेना ने विफल कर दिया है। आतंकियों और सेना के बीच गोलीबारी में भारतीय सेना के JCO शहीद हो गए। बताया जाता है कि नियंत्रण रेखा पर केरी भट्ठल इलाके में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। इसी दौरान वहां गश्त कर रहे जवानों ने आतंकियों को घुसपैठ करने की कोशिशों को विफल कर दिया। इस दौरान गोलीबारी में भारतीय सेना के जेसीओ सब-कर्ल कुलदीप चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आर्मी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

भारतीय सेना की ओर से शहीद जेसीओ को श्रद्धांजलि दी गई है। व्हाइट नाइट कोर की ओर से किए सोशल मीडिया पोस्ट में बहादुर सब-कर्नल कुलदीप चंद के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया गया है। व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि हम इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं। बता दें कि शहीद जेसीओ कुलदीप चंद पंजाब के रहने वाले थे। 

अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है तथा अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाश अभियान जारी था। इसी क्षेत्र में 11 फरवरी को आतंकवादियों द्वारा किए गए एक विस्फोट में एक कैप्टन सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे तथा एक अन्य घायल हो गया था।

यह ताजा घटना भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा प्रबंधन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के दो दिन बाद हुई है। सीमा पार से गोलीबारी की लगभग एक दर्जन घटनाओं और एक आईईडी हमले के बाद तनाव कम करने के प्रयास में यह फरवरी के बाद से दूसरी ऐसी बैठक थी। भारतीय सेना ने सीमा पार से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों और संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर अपने समकक्षों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *