
एनकाउंटर
जम्मू,: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले के छत्रू वन क्षेत्र में यह मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में दो और आतंकियों के मारे गए हैं। अब तक कुल तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन में अब तक दो और आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।
गौरतलब है कि 9 अप्रैल को छत्रू के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच उस समय गोलीबारी शुरू हुई जब संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।