डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- BJP सांप्रदायिक तनाव भड़का रही है


Derek O Brien targeted BJP said BJP is inciting communal tension
Image Source : WIKIPEDIA
डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा पर साधा निशाना

वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो चुका है और अब वह कानून की शक्ल ले चुका है। इस मामले पर 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाली है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को बयान देते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा देशभर में इसे लेकर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का काम कर रही है। उन्होंने इसे भाजपा और आरएसएस की क्लासिक चाल करार दिया है। बता दें कि 5 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी थी। हालांकि इसके खिलाफ कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी हैं। 

डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा पर लगाया आरोप

राज्यसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘‘भाजपा ने संसद में आधी रात को वक्फ विधेयक पारित किया। उसके बाद, वे विभिन्न राज्यों में सांप्रदायिकता की आग भड़काने में व्यस्त हैं। यह भाजपा-आरएसएस की क्लासिक चाल है।’’ उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया कि राज्य सरकारों को मीडिया द्वारा खलनायक के रूप में दर्शाया जा रहा है। बता दें कि डेरेक ओ ब्रायन का बयान ऐसे समय में आया है जब वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर हिंसा देखने को मिली है। बता दें कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा देखने को मिली।

मुर्शिदाबाद में हिंसा

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा मामले में अबतक 118 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एक आईपीएस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा में एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह पश्चिम बंगाल में वक्फ के कानून को लागू नहीं होने देंगी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा, ‘‘याद रखें, हमने वह कानून नहीं बनाया, जिस पर बहुत से लोग भड़के हुए हैं। यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है। इसलिए आप जो जवाब चाहते हैं, वह केंद्र सरकार से मांगना चाहिए।’’ ममता बनर्जी ने इस दौरान पूछा ‘‘हमने इस मामले में अपना रुख स्पष्ट कर दिया है – हम इस कानून का समर्थन नहीं करते। यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा। तो दंगा किसलिए।’’

(इनपुट-भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *