दिल्ली एयरपोर्ट: 15 अप्रैल से बंद हो रहा टर्मिनल-2, जानें दोबारा कब खुलेगा, तब तक कहां से मिलेगी फ्लाइट?


Delhi Airport
Image Source : DELHI AIRPORT
दिल्ली एयरपोर्ट

दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 15 अप्रैल से अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद हो जाएगा। ऐसे में सभी फ्लाइट टर्मिनल 1 से संचालित होंगी। दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यात्रियों की सुविधा के लिए यह जानकारी दी गई है। इसके साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि दिल्ली एयरपोर्ट से टिकट बुक करने से पहले सारी जानकारी हासिल कर लें और उसी अनुसार अपनी यात्रा प्लान करें।

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उड़ानों में चढ़ने और उतरने से संबंधित एक बड़े बदलाव की घोषणा की है। इससे आईजीआई एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले हजारों यात्री प्रभावित हो सकते हैं। एयरपोर्ट के एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 अगले कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा, और सभी फ्लाइट टर्मिनल 1 में उतरेंगी और यहां से रवाना होंगी। यह बड़ा निर्णय टी-2 पर रखरखाव और मरम्मत के काम के चलते लिया गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट का पोस्ट

दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “15 अप्रैल 2025 (0001 बजे) से, वर्तमान में टर्मिनल 2 से संचालित सभी फ्लाइट अगली सूचना तक टर्मिनल 1 पर स्थानांतरित हो जाएंगी। यह परिवर्तन टर्मिनल 2 पर नियोजित रखरखाव कार्य के कारण है, जो इस अवधि के दौरान उपयोग में नहीं रहेगा। कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच करें या संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।”

इंडिगो ने जारी की सलाह

एयरलाइंस इंडिगो ने भी असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को एक सलाह जारी की, जिसमें बताया गया कि टर्मिनल 2 (टी 2) से पहले से निर्धारित सभी फ्लाइट अब 15 अप्रैल, 2025 से अगली सूचना तक टर्मिनल 1 (टी 1) से रवाना होंगी। इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपने टर्मिनल और फ्लाइट की स्थिति तथा अपनी यात्रा से संबंधित अन्य अपडेट अवश्य जांच लें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *