दिल्ली में अब रात को अंतिम समय में एक-दो घंटे और चलेंगी मेट्रो, जानिए DMCR ने क्यों लिया ये फैसला?


दिल्ली मेट्रो
Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली मेट्रो

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी टी-20 मैचों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर अंतिम ट्रेन का समय बढ़ाएगी, ताकि मैच के बाद घर लौटने वाले दर्शकों को सुविधा मिल सके। डीएमआरसी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। 

मैच के दिनों में 76 अतिरिक्त ट्रेनें चलेंगी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक मैच के बाद आसपास के स्टेशनों पर अपेक्षित भीड़ को प्रबंधित करने के लिए दिल्ली मेट्रो मैच के दिनों में 76 अतिरिक्त ट्रेन चलाएगी। इसमें कहा गया कि विस्तारित सेवाएं सभी लाइनों पर सामान्य अंतिम ट्रेन समय से लगभग एक से दो घंटे आगे तक जारी रहेंगी। 

इन तारीखों में दिल्ली में हैं मैच

बयान में कहा गया कि इस कदम का उद्देश्य मेट्रो का उपयोग करने वाले दर्शकों के लिए एक सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है। इसमें कहा गया कि मैच 13, 16, 27 और 29 अप्रैल तथा 11 मई को फिरोज शाह कोटला मैदान में होना निर्धारित है। 

दिल्ली गेट और ITO मेट्रो स्टेशन के पास है स्टेडियम

यह स्टेडियम वायलेट लाइन पर दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशनों के पास स्थित है, जो कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह तक चलती है। हालांकि, जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक की आखिरी ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। डीएमआरसी ने कहा कि मैच की आवश्यकता के आधार पर आखिरी ट्रेन के समय को समायोजित किया जाएगा। (भाषा के इनपुट के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *