नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताते हुए दिल्ली में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के मंचन को लेकर शुभकामनाएं दीं। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से दिल्ली के लाल किले पर ‘विक्रमोत्सव 2025’ के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस महानाट्य मंचन में 250 से ज्यादा कलाकार हिस्सा ले रहे हैं और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी इस महानाट्य कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ये कार्यक्रम आज से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगा और इसमें विक्रमादित्य के समय के मुद्राओं और अंकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
‘ये मेरा और दिल्ली का परम सौभाग्य है’
इस मौके पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा मेरा भी और दिल्ली का भी परम सौभाग्य है आज ये दिन दिल्ली को देखने को मिला। उन्होंने कहा, ‘शौर्य और पराक्रम का प्रतीक सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य मंचन का कार्यक्रम यहां हो रहा है। उपराष्ट्रपति जी स्वयं यहां पधारे हैं यह हमारा सौभाग्य है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को धन्यवाद और बधाई। उन्होंने दिल्ली वालों को ये मौका दिया कि हमारे इतिहास से रुबरू हो पाएं और सम्राट विक्रमादित्य के चरित्र को अपनी आंखो से इस नाट्य मंचन के कार्यक्रम को देख पाएं।’ इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।
‘विक्रमोत्सव 2025’ में और क्या-क्या है?
‘विक्रमोत्सव 2025’ में विक्रमादित्य कालीन मुद्राओं और मुद्राकों की प्रदर्शनी सहित अन्य प्रदर्शनियां भी होंगी। मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से ‘विक्रमोत्सव 2025’ के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम भारतीय इतिहास और संस्कृति को जीवंत करेगा। महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य के साथ साथ लाल किले पर विक्रमादित्य और अयोध्या, विक्रमादित्य कालीन पुरातात्विक मुद्रा मुद्रांक, वृहत्तर भारत के सांस्कृतिक वैभव, मध्य प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं, प्रदेश में निवेश तथा रोजगार सृजन के अवसरों में लोक व्यापीकरण के प्रयासों पर केंद्रित प्रदर्शनियां भी लगाई जा रही हैं।