
एनकाउंटर के बाद सामान बरामद करते पुलिसकर्मी
पंजाब के तरन तारन में पुलिस ने वॉन्टेड अपराधी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश हरिंदर सिंह के पैर में गोली लगी है। हरिंदर सिंह कुख्यात गैंगस्टर प्रभ दासूवाल गैंग का गुर्गा है। वह हाल के दिनों में रंगदारी, धमकी और फायरिंग की कई घटनाओं में शामिल था। एनकाउंटर में गैंगस्टर को पैर में गोली लगी और उसे पट्टी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरिंदर सिंह ने कुछ दिनों में ही तीन वारदातों को अंजाम दिया था।
हरिंदर ने एक पेट्रोल पंप पर फायरिंग की थी फिर एक वकील के घर के बाहर फायरिंग की और एक स्कूल के बाहर भी फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें हरिंदर का नाम था। इन घटनाओं के बाद पुलिस हरिंदर की तलाश में जुटी थी। हरिंदर गोली लगने से घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने क्या कहा?
तीन मामलों में वांछित अपराधी हरिंदर सिंह को पट्टी (तरनतारन) के ठाकरपुरा गांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। डीएसपी लवकेश सैनी ने बताया, “पिछले कुछ दिनों में तीन घटनाएं हुईं – पहली, खेमकरण पेट्रोल पंप के बाहर फायरिंग; दूसरी, एक वकील के घर के बाहर फायरिंग और तीसरी, एक स्कूल के बाहर फायरिंग। हमें सूचना मिली थी कि अपराधी वांछित अपराधी प्रभ दास्सूवाल का सहयोगी है और पट्टी की ओर जा रहा है। जैसे ही एसएचओ को पता चला, उन्होंने मुझे बताया और हमने यहां नाकाबंदी की। जैसे ही उसने हमें देखा, उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। हमने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, उसके पैर में गोली लगी। हमने एंबुलेंस बुलाई और उसे ले जाया जा रहा है। हमने इन तीनों घटनाओं का पता लगा लिया है और बाकी जांच की जा रही है।”