पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में घर के बाहर ही पिता-पुत्र की हत्या, धारदार हथियारों से किया गया हमला


West Bengal
Image Source : INDIA TV
पिता और उसके बेटे की हत्या

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के शमशेरगंज इलाके में एक पिता और उसके बेटे की हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, हरगोविंद दास (74) के घर पर अचानक उपद्रवियों ने हमला किया। पिता को बचाने के लिए 40 साल का चंदन दास पहुंचा लेकिन उसके ऊपर भी धारदार हथियारों से हमला किया गया। इस हमले में पिता और पुत्र की घर के बाहर ही मौत हो गई।

हालही में आई थी उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन की खबर

हालही में ये खबर सामने आई थी कि मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में 111 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इसके बावजूद बदमाशों में कोई खौफ नजर नहीं आ रहा और फिर एक डबल मर्डर को अंजाम दे दिया गया। इस तरह की घटनाओं को देखकर लगता है कि बदमाशों को कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है।

गौरतलब है कि वक्फ कानून के खिलाफ शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के अलावा साउथ 24 परगना और कोलकाता में जबरदस्त हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान बमबाजी भी हुई थी और बेकाबू भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। इन गाड़ियों में सरकारी और पुलिस की गाड़ियां शामिल थीं। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था और आंसू गैस के गोले भी दागना पड़ा था। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे।

हिंसा को अपनी आंखों से देखने वाले लोगों ने बताया था कि हमला करने वाले लोगों को देखकर ऐसा लगा था कि वह पूरी तरह तैयार होकर हिंसा को अंजाम देने आए हैं। उन्हें इस दौरान जो मिला, उसे उन्होंने तोड़ दिया और जमकर उत्पात मचाया। गौरतलब है कि वक्फ के नाम पर मुर्शिदाबाद में एक हफ्ते के अंदर दो बार हिंसा हो चुकी है। वक्फ को लेकर देशभर में विशेष समुदाय के लोगों के अंदर नाराजगी दिखाई दे रही है और इस तरह के हमलों को उसी नाराजगी की आड़ में अंजाम दिया जा रहा है। (रिपोर्ट: ओंकार सरकार)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *