पहले तोड़ी सगाई, फिर 2 शादियों की बजी बैंड, अब एक्ट्रेस को कमाई के पड़े लाले? पति से हो चुकी गंदी लड़ाई


Charu Asopa
Image Source : INSTAGRAM
चारू असोपा

टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस रहीं चारू असोपा बीते कुछ दिनों से एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में अपने ऑनलाइन वीडियो के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि चारू असोपा के पास काम का संकट है और कपड़े बेचकर घर चला रही हैं। इसके बाद जब चारू के एक्स हसबैंड राजीव सेन से इसको लेकर पूछा गया तो उन्होंने इन बातों को खारिज कर दिया था। साथ ही कहा था कि चारू के पास पर्याप्त पैसा है। राजीव सेन के बयान के बाद चारू असोपा ने भी अपने पति को करारा जवाब देते हुए ड्रामा करने का आरोप लगाया है। चारू असोपा अपने करियर से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में रही हैं। एक टूटी सगाई और 2 फेल्ड शादियां चारू के सुर्खियों की सबसे बड़ी वजह रही हैं। 

9 साल में टूटी थी पहली शादी

चारू असोपा टीवी की दुनिया में काफी नाम कमा चुकी हैं। चारू ने अपने करियर में देवों के देव, बालवीर, मेरे अंगने में, जीजी मां का किस्सा है जैसे कई सीरियल्स में अपने किरदारों से सुर्खियां बटोर चुकी हैं। चारू असोपा ने सबसे पहले साल 2007 में शादी की थी। राजस्थान के बीकानेर परिवार से आने वाली एक्ट्रेस चारू असोपा ने साल 2007 में मारवाड़ी बेजनेसमैन से शादी की थी। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और 9 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। पहली शादी टूटने के बाद चारू असोपा के रिश्ते की खबरें एक्टर नीरज मालवीय के साथ रिलेशनशिप में आईं।

दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने 2016 में सगाई भी कर ली। हालांकि दोनों की सगाई ज्यादा नहीं चली और शादी से पहले ही रिश्तों में खटास आ गई। दोनों ने अपनी सगाई तोड़ने का फैसला ले लिया। इसके बाद चारू ने तीसरी बार प्यार पाया सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ। राजीव सेन और चारू असोपा की लवस्टोरी भी फैन्स को काफी खुशी देती रही। दोनों ने कुछ साल तक रिलेशनशिप रखा और बाद में साल 2019 में शादी रचा ली। चारू असोपा की राजीव सेन के साथ शादी उम्मीद से पहले ही टूट गई। हालांकि शादी के बाद दोनों की एक बेटी हुई। इसके बाद 2021 में दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे तो तलाक ले लिया। दोनों के तलाक के दौरान गंदी लड़ाई भी हुई थी। जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे।

बेटी की परवरिश करती हैं चारू असोपा

बता दें कि अपने करियर में दर्जनों हिट सीरियल्स में काम करने के बाद चारू असोपा ने अब ब्रेक लेने का फैसला लिया है। चारू असोपा बीते कुछ दिनों से एक्टिंग छोड़कर अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं। चारू अक्सर ही अपनी बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। चारू के फैन्स भी उनकी तारीफ करते रहते हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *