
मुकेश खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह, शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में की बात।
‘शक्तिमान’ और ‘भीष्म पितामह’ के अपने किरदारों के लिए मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपने 40 साल के करियर के किस्से शेयर करते रहते हैं। मुकेश खन्ना को इंडस्ट्री में 4 दशक से ज्यादा का समय हो गया है। अपने करियर में उन्होंने उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया है। अब हाल ही में दिग्गज अभिनेता ने फिल्म और टेलीविजन संस्थान FTII के अपने दिनों को याद किया। इस दौरान उन्होंने नसीरुद्दीन शाह और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर भी कुछ खुलासे किए।
मुकेश खन्ना के खुलासे
मुकेश खन्ना ने शार्दुल पंडित के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात की और इस दौरान उन्होंने अपने द्वारा निभाए चर्चित किरदारों ‘शक्तिमान’ और ‘भीष्म पितामह’ के बारे में भी बात की। मुकेश खन्ना ने बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने इन किरदारों को निडरता से निभाया, क्योंकि उन्होंने इन किरदारों को खुद में आत्मसात कर लिया था।
FTII में क्लासमेट थे मुकेश खन्ना-नसीरुद्दीन शाह
इसी दौरान मुकेश खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि नसीरुद्दीन शाह FTII में उनके क्लासमेट थे। मुकेश कहते हैं- ‘हम दो साल तक साथ रहे। नसीरुद्दीन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से आए थे। एक बार उन्होंने मुझसे कहा- ‘मुकेश… बॉलीवुड में लोग कर क्या रहे हैं? पेड़ों के पीछे भाग रहे हैं, पक्षियों को दिखा रहे हैं।’ उनकी बात सुनकर मैंने भविष्यवाणी की थी- ‘जब वह मुख्यधारा के सिनेमा में आएंगे, तो उन्हें बेहद कठिनाई होगी।’ बाद में, उन्होंने फिल्म ‘हीरो हीरालाल’ में काम किया, जहां उन्हें भी नाच-गाना करना पड़ा। वह एक महान अभिनेता हैं।’
फिल्म के लिए नसीरुद्दीन शाह ने मुंडवा दी थी दाढ़ी
मुकेश खन्ना ने इसी दौरान दावा किया कि नसीरुद्दीन शाह ने दाढ़ी इसलिए रखी, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी ठुड्डी छोटी है। लेकिन, जब बात फिल्म की आई तो उन्होंने एक फिल्म के लिए अपनी दाढ़ी मुंडवा दी। उन्होंने कहा- ‘अगर कोई और होता, तो उनका प्रदर्शन नसीरुद्दीन जैसा नहीं होता, क्योंकि वे हमेशा इन भूमिकाओं से असंतुष्ट रहते और पेड़ों के पीछे नाचने-गाने के विचार के खिलाफ होते।’
शत्रुघ्न सिन्हा ने नकली आवाज का इस्तेमाल किया
उन्होंने फिर दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में भी बात की और उनकी आवाज को लेकर एक दावा किया। उन्होंने कहा- ‘शत्रुघ्न सिन्हा मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। हमने कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया है। मुझे ये बात बताने के लिए खेद है, लेकिन उन्होंने हमेशा नकली आवाज का इस्तेमाल किया है। आपने देखा होगा, वह गले से बात करते हैं। वह पेट से बात नहीं करते। ‘खामोश’ उनके गले से आता है।’ इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि ‘दोस्त’ इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी असली आवाज का इस्तेमाल किया था।