फराह खान से कुक दिलीप ने की सैलरी बढ़ाने की डिमांड, झल्ला उठीं डायरेक्टर, बोलीं- ‘इसकी पगार इतनी है कि…’


Farah Khan
Image Source : SCREEN GRAB: YOUTUBE
कुक दिलीप के साथ फराह खान।

बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान अपने ब्लॉग्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। फराह अक्सर किसी ना किसी सेलब्रिटी के साथ नजर आती हैं और उनके साथ कुकिंग करती हैं। इस दौरान उनके साथ उनके कुक दिलीप भी मौजूद होते हैं। अब फराह से ज्यादा उनके कुक दिलीप के चलते फिल्ममेकर के फैंस को उनके ब्लॉग का इंतजार रहता है। अब हाल ही में फराह ने अपने कुक दिलीप के साथ नया ब्लॉग शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म अभिनेता सनी सिंह के साथ नजर आ रही हैं। फराह ने अपने ब्लॉग की शूटिंग शेफ विकास खन्ना के स्टूडियो किचन में की, क्योंकि इन दिनों फराह के घर में रेनोवेशन का काम चल रहा है।

आपके हाथ ढाई किलो के नहीं हैं?

ब्लॉग की शुरुआत दिलीप के फराह खान पर तंज के साथ होती है। दिलीप, फराह पर रसोई के एयर कंडीशनर को ठीक कराने में हो रही देरी पर तंज कसते हैं। ऐसे में घर में सनी सिंह को कैसे बुलाया जाए। ऐसे में फराह फैसला करती हीं कि वह इस बार के ब्लॉग के लिए सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना का स्टूडियो किचन इस्तेमाल करेंगी। फराह और दिलीप विकास खन्ना के स्टूडियो किचन पहुंचते हैं, जहां सनी सिंह को देखकर दिलीप एक्साइटेड हो जाते हैं और पूछते हैं, ‘आपके हाथ ढाई किलो के नहीं हैं?’ इस पर फराह कहती हैं- ‘तुझे शर्म नहीं आती?’

मैंने सनी देओल की गदर देखी है

सनी सिंह दिलीप को अपनी फिल्मों के नाम बताते हैं, लेकिन दिलीप बीच में ही कह उठते हैं- ‘मैंने सनी देओल की गदर देखी है।’ इसके बाद तीनों ब्लॉग की शूटिंग के लिए विकास खन्ना के स्टूडियो किचन में पहुंचते हैं, जहां सनी सिंह बताते हैं कि उन्हें गैस स्टोव से बहुत डर लगता है। सनी कहते हैं कि उन्हें गैस जलाना नहीं आता और इसी के साथ खुलासा करते हैं कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं, जिस पर फराह खान तुरंत कहती हैं- ‘तुम बहुत खराब एक्टर हो।’

दिलीप ने की सैलरी बढ़ाने की डिमांड

इसके बाद सनी, दिलीप और फराह मिलकर लस्सी और पनीर भुर्जी बनाते हैं। सेशन के आखिर में, सनी सिंह, फराह के कुक दिलीप को पंजाबी सिखाते हैं। वो उन्हें बताते हैं कि पंजाबी में सैलरी कैसे मांगी जाती है। सनी जैसे ही दिलीप को सैलरी मांगना सिखाते हैं, दिलीप फट से फराह से अपनी सैलरी बढ़ाने की मांग करते हैं। इस पर सनी सिंह को दिलीप की सैलरी जानने की जिज्ञासा होती है, वह फराह से इसके बारे में पूछती हैं। जवाब में फराह कहती हैं, ‘अगर मैं तुझे बताऊंगी ना इसकी पगार कितनी है तो रोहित (सनी सिंह का कुक) तुझे छोड़कर मेरे पास आ जाएगा।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *