भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का बयान, बोले- बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं है


BJP leader Suvendu Adhikari statement said Hindus are not safe in Bengal
Image Source : ANI
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का बयान

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “यहां हिंदू त्योहार मनाने के लिए कोर्ट जाना पड़ता है। आज भी काफी हिंसा हुई। स्थिति पुलिस नियंत्रण से बाहर है। अब तक 35 पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं। मैंने पहले राज्यपाल को (बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए) पत्र लिखा था, कल मैंने मुख्यमंत्री से भी अपील की। ​​जब इन लोगों ने ऐसा नहीं किया तो मैं आज कोर्ट गया। कल कॉलेज स्क्वायर में भाजपा की रैली है। जमीनी हकीकत यह है कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं, स्थिति बहुत गंभीर, नाजुक है।” उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं है। आगे और भी हालत खराब होने जा रहा है।

कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश

बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में केंद्रीय सशस्त्र बलों (सीएपीएफ) की तैनाती का आदेश दिया है। दरअसल वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ पूरे पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसे लेकर आगे आने वाले दिनों में अलग-अलग दलों द्वारा रैलियां बुलाई गई हैं। इसी कड़ी में मुर्शिदाबाद में हिंसा देखने को मिली। इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई और इस मामले में अबतक 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी मामले में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

शुभेंदु अधिकारी ने कोर्ट में दायर की याचिका

इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सौमेन सेन की अध्यक्ष वाली खंडपीठ ने सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद करने के लिए मुर्शिदाबाद के प्रभावित क्षेत्रों में सीएपीएफ की तैनाती का आदेश दिया है। बता दें कि शुभेंदु अधिकारी की याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति राजा बसु चौधरी की विशेष पीठ का गठन किया था। इस याचिका में शुभेंदु अधिकारी ने तत्काल केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी। इस दौरान कोर्ट में राज्य सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने बताया कि मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों में बीएसएफ की 7 कंपनियों की तैनाती की गई है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *