मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 110 उपद्रवियों को किया गया गिरफ्तार


Murshidabad violence, protest, Waqf Act, arrest, police, BSF, stone pelting
Image Source : PTI
मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने जमकर हिंसा और लूटपाट की।

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने हिंसा करने वाले कुल 111 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 70 सुति के और 41 शमशेरगंज से हैं। बता दें कि हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में अभी भी तनाव का माहौल है हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। हिंसा वाले इलाके में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इसके अलावा मुर्शिदाबाद के सुति और शमशेरगंज में BSF की 2 कंपनियां मौजूद हैं। बता दें कि शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के अलावा साउथ 24 परगना और कोलकाता में वक्फ कानून के खिलाफ जबरदस्त हिंसक प्रदर्शन हुआ था।

मुर्शिदाबाद में कंट्रोल से बाहर हो गए थे उपद्रवी

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाको में प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों की भीड़ ने बमबारी करने के साथ-साथ सरकारी गाड़ियों और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे। प्रदर्शनकारियों से झड़प में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। मुर्शिदाबाद की बात करें तो भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया और पूरी सड़क ईंट-पत्थरों से पट गई। उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे, लेकिन उपद्रवी पीछे हटने को तैयार नहीं दिखे।

दूसरे समुदाय की दुकानों में उपद्रवियों ने की लूटपाट

बता दें कि वक्फ के नाम पर मुर्शिदाबाद में एक हफ्ते के अंदर दो बार हिंसा हुई है। 8 अप्रैल को भी मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में जमकर बवाल हुआ था, और अब एक बार फिर यह इलाका सुलग गया। उपद्रवियों ने दंगों के दौरान सरकारी प्रॉपर्टी को जमकर नुकसान पहुंचाया। उन्होंने पुलिस की गाड़ियों, स्टेट स्ट्रांसपोर्ट की बसों के साथ-साथ एंबुलेंस को भी आग के हवाले कर दिया। चश्मदीदों का कहना है कि दंगाई पूरी तैयारी के साथ आए थे। उनका आरोप है कि दंगाइयों ने न सिर्फ हिंसा की बल्कि दूसरे समुदाय की दुकानों पर धावा बोल जो मिला उसे तोड़फोड़ दिया और लूट लिया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *